SpiceJet का ऐलान, कर्मचारियों की मार्च सैलरी में होगी 30 फीसदी तक कटौती, छंटनी नहीं होगी
स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलांइस ने कर्मचारियों की मार्च महीने के वेतन (March salary) में 10 से 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है.
स्पाइसजेट ने कर्मचारियों की सैलरी पर चलाई कैंची (फाइल फोटो)
स्पाइसजेट ने कर्मचारियों की सैलरी पर चलाई कैंची (फाइल फोटो)
स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलांइस ने कर्मचारियों के मार्च महीने के वेतन (March salary) में 10 से 30 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है. खबरों के मुताबिक, कंपनी निचले स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर सभी की सैलरी में ग्रेड मे आधार पर कटौती करेगी. कंपनी की तरफ से दी जाने वाली सैलरी इस कटौती के बाद दी जाएगी. हालांकि, कंपनी ने कहा कि इस मुश्किल समय में वो किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकालेगी.
सैलरी में होगी इतनी कटौती
गौतरलब है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. ऐसे में ऐयलाइंस ने 25 मार्च से छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को इस बीच लीव विदाउट पे (Leave without pay) मानते हुए इस दौरान की सैलरी नहीं देने का फैसला किया है. हालांकि जो पायलट या अन्य कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान भी कार्गो या बचाव कार्यों के लिए काम कर रहे हैं उन्हें लीव विदाउट पे नहीं माना जाएगा. हालांकि 10 से 30 फीसदी वेतन कटौती का नियम इनपर भी लागू होंगा.
चलाए जा रहे हैं कार्गो विमान
अप्रैल महीने में कर्मचारियों को कितना वेतन मिलेगा और कितनी कटौती होगी इस बारे में आगे हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सभी एयरलांस की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों को 14 अप्रैल तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान कार्गो विमानों को चलाया जा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इंडिगो ने कर्मचारियों को दी राहत
Indigo एयरलाइंस ने इस मुश्किल समय में अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने कहा कि घरेलू उड़ानों के कैंसिल रहने की अवधि में कंपनी अपने कर्मचारियों का वेतन और छुट्टी नहीं कटेगी. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने देश में घरेलू उड़ानों को मंगलवार की रात 12 बजे से 31 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इंडिगो ने कर्मचारियों के लिए किया ये ऐलान
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रंजय दत्ता ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा कि कंपनी के पास अप्रैल के लिए पहले से ठीकठाक एडवांस बुकिंग है. इंडिगो कम क्षमता के साथ ही फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'ऐसे में जिन कर्मचारियों को इस अस्थायी कैंसिलेशन की अवधि में काम नहीं करना पड़ रहा है, हम उनके वेतन में कोई कटौती नहीं करेंगे और ना ही उनकी छुट्टियां काटेंगे.
04:30 PM IST