स्पाइस जेट ने 31 मार्च से 14 नई उड़ानों की घोषणा की, काफी सस्ती हैं ये उड़ानें
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 31 मार्च से उड़ान योजना के तहत 14 नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की है.
स्पाइस जेट ने 31 मार्च से उड़ान योजना के तहत 14 नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की है (फाइल फोटो)
स्पाइस जेट ने 31 मार्च से उड़ान योजना के तहत 14 नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की है (फाइल फोटो)
घरेलू बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 31 मार्च से उड़ान योजना के तहत 14 नई घरेलू उड़ानों की शुरुआत करने की घोषणा की है. ये उड़ानें मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए शुरू की गई हैं. रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत स्पाइस जेट ने किशनगढ़ से अहमदाबाद, लखीमपुर से गुवाहाटी, जयपुर से अमृतसर, दिल्ली से झारसुगुडा, हैदराबाद से झारसुगुडा, कोलकाता से झारासुगुडा और भोपाल से उदयपुर के लिए शुरु की गई हैं.
ये उड़ानें शुरू की गईं
स्पाइस जेट ने घरेलू उड़ानों में वृद्धि करते हुए मुम्बई से भोपाल, मुम्बई से गोरखपुर, चेन्नई से पटना, दिल्ली से भोपाल, जयपुर से धर्मशाला और सूरत से भोपाल के लिए भी उड़ानें बढ़ाने की घोषणा की है.
14 नई उड़ानें शुरू हुईं
स्पाइस जेट के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि उड़ान योजना के तहत शुरू की गई 14 उड़ानों को मिला कर स्पाइस जेट उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी के लिए कुल 33 डेली उड़ानों का परिचालन कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट पहली ऐसी विमानन कंपनी है जो इतनी अधिक उड़ानें रीजनल कनेक्टिविटी की योजना के तहत उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि स्पाइस जेट जल्द ही उड़ान योजना के तहत और उड़ानों का परिचालन करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन विमानों के जरिए मिलेगी सेवा
स्पाइस जेट अध्यक्ष ने कहा कि स्पाइस जेट पहली विमानन कंपनी है जो झारसुगुडा जेसे मार्केट के लिए उड़ान उपलब्ध करा रही है. उड़ीसा का यह हिस्सा बड़ा इनवेटमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग हब है. उन्होंने बताया कि स्पाइस जेट UDAN और non-UDAN रूटों पर अपनी बोइंग 737 और बंबाडियर Q400 जहाजों के जरिए सेवाएं उपलब्ध करा रहा है.
01 मई से शुरु होंगी ये उड़ानें
स्पाइस जेट अध्यक्ष ने बताया कि 1 मई से स्पाइस जेट ग्वालियर से हैदराबाद, ग्वालियर से जम्मू वे बेलगावी से हैदराबाद के लिए भी उड़ान योजना के तहत रीजनल कनेक्टिविटी की सेवा उपलब्ध कराएगा. इन उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है. ग्रहाक www.spicejet.com व SpiceJet’s mobile app सहित ट्रेवेल एजेंटों के माध्यम से इन उड़ानों में बुकिंग करा सकते हैं.
03:57 PM IST