सस्ते फ्लाइट टिकट के लिए SpiceJet लेकर आई धांसू सेल, हर बुकिंग पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
SpiceJet Flight Offers: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने कस्टमर्स के लिए खास फेस्टिव सेल का एलान किया है, जिसमें उन्हें फ्लाइट बुकिंग पर 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
SpiceJet Flight Offers: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. दिवाली के त्योहार में अब 10 दिन से भी कम समय है. इस समय भारी मात्रा में लोग अपने घर की तरफ सफर करते हैं. फ्लाइट्स की भारी डिमांड को देखते हुए टिकट की कीमतें भी आसामान छूने लगती हैं. हालांकि, अगर आपने अभी तक घर जाने के लिए टिकट नहीं कटाया है, तो आपके लिए खुशखबरी है. एयरलाइन कंपनी SpiceJet आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आई है, जिसमें आपको हर बुकिंग पर भारी डिस्काउंट मिलेगा.
फ्लाइट टिकट पर मिलेगा 10 फीसदी तक की छूट
स्पाइसजेट के फेस्टिव सेल ऑफर (Festive Sale Offer) में ट्रैवलर्स को डोमेस्टिक फ्लाइट पर 10 फीसदी तक की छूट मिल रही है. ट्रैवलर्स के लिए ये ऑफर 30 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 24 नवंबर 2023 तक चलेगी. इसमें आप 1 नवंबर से लेकर 30 मार्च, 2024 तक की बुकिंग करा सकते हैं.
Festivities are in the air. Enjoy our Festive Flight Sale at flat 10% off and enjoy additional 30% off on select add-ons. Book tickets on https://t.co/PykmFjGBqZ or download our app now.#flyspicejet #spicejet #FestiveSale #SpiceJetSale #Sale #Offers #travellove… pic.twitter.com/vgo4EYALcb
— SpiceJet (@flyspicejet) October 30, 2023
इस कूपन कोड का करना होगा इस्तेमाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्पाइसजेट के इस फेस्टिव सेल ऑफर को किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब करके इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको कूपन कोड FESTIVE का इस्तेमाल करना होगा. एयरलाइन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि ये ऑफर एयरलाइन के डोमेस्टिक वन-वे फ्लाइट पर ही लागू है. इसका फायदा ग्रुप बुकिंग वाले कस्टमर्स को नहीं मिलेगा.
इन चीजों पर भी मिलेगी छूट
स्पाइसजेट ने बताया कि कस्टमर्स को फ्लाइट टिकट पर छूट के साथ ही SPICEMAX, प्रीफर्ड सीट, मील और You1st जैसी दूसरी सर्विस पर भी 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी. अगर कस्टमर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुकिंग करते हैं, तो 25 फीसदी तक की छूट और मोबाइल एप या एम-साइट पर 30 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
06:23 PM IST