Rakesh Jhunjhunwala की एयरलाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस कोड के साथ 'Akasa Air' भरेगी उड़ान
Akasa Air Airline Code: राकेश झुनझुनवाला के समर्थन वाली एयरलाइन 'अकासा एयर' को उसका एयरलाइन कोड QP मिला है. दुनिया की हर एयरलाइन का एक विशेष एयरलाइन कोड होता है.
Akasa Air Airline Code: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के समर्थन वाली एयरलाइन 'अकासा एयर' ने मंगलवार को बताया कि उसे उसका एयरलाइन कोड (Airline Code) मिल गया है. Akasa Air एयरलाइन कोड QP के साथ उड़ान भरेगी.
अकासा एयर (Akasa Air) ने ट्विटर पर कहा, "हमारे एयरलाइन कोड - QP की घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है!"
Quite Proud to announce our airline code - QP! pic.twitter.com/7oiClGqUj1
— Akasa Air (@AkasaAir) May 17, 2022
हर एयरलाइन का होता है कोड
TRENDING NOW
दुनिया की हर एयरलाइन का एक विशेष एयरलाइन कोड होता है. जैसे इंडिगो (IndiGo) का 6E, गो फर्स्ट (GoFirst) का G8 और एयर इंडिया (Air India) का AI है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
अकासा को मिली सिविल एविएशन की मंजूरी
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और एविएशन क्षेत्र के दिग्गज विनय दुबे (Vinay Dube) और आदित्य घोष (Aditya Ghosh) के समर्थन वाली एयरलाइन को कमर्शियल उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अगस्त 2021 में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त किया.
पहली शुरुआत कहां से होगी
दुबे ने कहा कि हम फ्लाइट्स शुरू करने और पूरी गर्मजोशी से लोगों की सेवा करने के लिए बेहद रोमांचित हैं. शुरुआती दौर में आकाश एयर की फ्लाइट्स मेट्रो महानगरों से टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए ही होंगी. इसके अलावा महानगरों के बीच भी फ्लाइट्स संचालित की जाएंगी. परिचालन शुरू होने के पहले 12 महीनों में उसकी योजना 18 विमानों का बेड़ा तैयार करने की है और उसके बाद हर साल एयरलाइन 12-14 विमानों को जोड़ती जाएगी.
06:03 PM IST