Flight से करने वाले हैं पहली बार सफर! जानें एविएशन रेगुलेटर DGCA की जरूरी सलाह, इन बातों का रखें ध्यान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jul 06, 2022 03:04 PM IST
Travelling first time in the flight: अगर आप पहली बार फ्लाइट से सफर (first time in the flight) करने वाले हैं तो जाहिर है आपकी उत्सुकता भी काफी होंगी. लेकिन यहां यह याद रखना होगा कि सफर के दौरान एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए (DGCA) की तरफ से पैसेंजर्स के लिए कुछ जरूरी गाइडलाइन या सलाह हैं जिसे फॉलो करना जरूरी है. इससे आपका सफर भी आसान होगा और आपके सहयोग से एयरलाइन को फ्लाइट ऑपरेशन में मदद भी मिलती है. आइए यहां जानते हैं कुछ पते की बात.
1/5
सीट पर बैठने के बाद इसका ध्यान रखें
जब आप फ्लाइट में सीट पर बैठें तो यहां दिए गए सेफ्टी ब्रीफिंग (first time flight journey tips) को पढ़ें. इसमें आपको एग्जिट और इमरजेंसी डिवाइस की जगह के बारे में बेहद जरूरी जानकारी मिलेगी. ध्यान रहे, फ्लाइट में जब सीट बेल्ट का सिम्बल ऑन हो तब सीट बेल्ट लगाना जरूरी होता है. साथ ही लैंडिंग के बाद भी जब तक सीट बेल्ट का सिम्बल ऑफ नहीं हो जाता, सीट बेल्ट को बांधे रखना चाहिए
2/5
केबिन क्रू के अनाउंसमेंट पर गौर करें
TRENDING NOW
3/5
ओवरहेड बॉक्स खोलते समय जरूरी बात
4/5