सऊदी अरब ने अपने देश में टूरिस्ट और श्रद्धालुओं के आने पर लगाई रोक, लेकिन क्यों?
Written By: विवेक तिवारी
Mon, Mar 02, 2020 07:22 PM IST
अगर आपकी साउदी अरब (Saudi Arabia) जाने की प्लानिंग थी और आपने टिकट भी करा ली थी तो आप तुंरत अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें. दरअसल कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए साउदी अरब (Saudi Arabia) ने टूरिस्ट वीजा पर देश में आने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अगर साउदी अरब का कोई नागरिक अगर देश के बाहर है तो वो वापस अपने देश जा सकता है.
1/5
साउदी अरब ने श्रद्धालुओं पर लगाई पाबंदी
2/5
इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को दी बड़ी राहत
इंडिगो एयरलाइसं (Indigo airlince) ने साउदी अरब सरकार के फैसले को ध्यान में रखते हुए रियाद (Riyadh),दम्मम (Dammam) और जद्दा (Jeddah) जाने वाले यात्रियों को खास सुविधा दी है. इसके तहत अगर ये यात्री अपने टिकट को कैंसिल कराते हैं उनके कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. उनका पूरा पैसा उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
सेनफ्रेंसिस्को ने इमरजेंसी जारी कर दी है
अन्य देशों से प्राप्त हो रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) (Corona virus) से संक्रमित रोगियों के मामलों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश के लोगों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए सेनफ्रेंसिस्को ने इमरजेंसी जारी कर दी है. हालांकि अब तक वहां कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. सरकार कोराना वायरस से बिगड़ते हालात पर नजर बनाए हुए है और देश के लोगों को इससे बचने के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है.
4/5
सरकार ने जारी की ये एडवाइजरी
सरकार ने भारतीयों को यह सलाह दी है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो, तो वे कोरिया गणराज्य, ईरान और इटली की यात्रा करने से बचें. कोरिया गणराज्य (Republic of Korea), ईरान (Iran) और इटली ( Italy) से आ रहे लोगों अथवा 10 फरवरी, 2020 से अब तक वहां से यात्रा कर आए लोगों को भारत में आने पर 14 दिनों तक अलग चिकित्सा वार्ड में रखा जा सकता है. किसी भी तरह के तकनीकी सवाल का उत्तर पाने के लिए संबंधित व्यक्ति स्वास्थ्य मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष के चौबीसों घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नम्बर +91-11-23978046 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा ncov2019@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं.
5/5