Indigo एयरलाइंस ने शुरू किया ये रिवॉर्ड प्रोग्राम, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
Written By: विवेक तिवारी
Wed, Mar 04, 2020 09:47 AM IST
Indigo एयरलाइंस ने HDFC Bank और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर Kaching, 6E Rewards प्रोगाम शुरू किया है. इसके तहत आपको कई तरह की सुविधा मिल रही हैं. हालांकि आपको इस रिवार्ड प्वाइंट प्रोग्राम के लिए आपको कुछ चार्ज देने होंगे.
1/5
6E Rewards प्वाइंट प्रोगाम के तहत मिलेंगे ये ऑफर
Indigo एयरलाइंस की ओर से शुरू किए गए 6E Rewards प्वाइंट प्रोगाम का फायदा लेने के लिए आपको पूरे साल के लिए 700 रुपये का चार्ज देना होगा. इस प्रोग्राम के तहत आपको एयरलाइसं की ओर से 1500 रुपये तक का एक कॉम्पलीमेंट्री एयर टिकट मिलेगा. वहीं IndiGo के तहत बुक करने पर आपको 6E Prime पर 2.5% फीसदी की छूट मिलेगी. आपको यात्रा के दौरान खाने पीने (dining), इंटरटेंटमेंट (entertainment) और ग्रोसरी (grocery) लेने पर आपको 02 फीसदी तक की छूट मिलेगी. वहीं अगर आप एयरलाइंस के किसी featured partners के साथ आप शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी की छूट मिलेगी. आपको हर सेक्टर का टिकट बुक करने पर 100 रुपये convenience fee पर डिस्काउंट मिलेगा.
2/5
6E Rewards XL के तहत मिलेंगे ये फायदे
Indigo एयरलाइंस की ओर से शुरू किए गए 6E Rewards XL प्वाइंट प्रोगाम का फायदा लेने के आपको पूरे साल के लिए 2500 रुपये की सालाना फीस देनी होगी. इस स्कीम के तहत आपकेा 3000 तक का Complimentary air ticket मिलगा. वहीं IndiGo के तहत 6E Prime के जरिए टिकट बुक करने पर 05 फीसदी की छूट मिलेगी. आपको यात्रा के दौरान खाने पीने (dining), इंटरटेंटमेंट (entertainment) और ग्रोसरी (grocery) लेने पर आपको 03 फीसदी तक की छूट मिलेगी. वहीं अगर आप एयरलाइंस के किसी featured partners के साथ आप शॉपिंग करते हैं तो आपको 15 फीसदी की छूट मिलेगी. आपको हर सेक्टर का टिकट बुक करने पर 100 रुपये convenience fee पर डिस्काउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
कारोबार के सिलसिले में जा रहे हैं तो ऐसे बुक करें टिकट
अगर आप कारोबार के सिलसिले में आए दिन फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो आपके लिए IndiGo एयरलाइंस बेहद आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इंडिगो एयरलाइंस ने SME program के तहत स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के तहत अगर आप टिकट बुक करते हैं तो आपको बुकिंग अमाउंट पर 05 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा. ये 05 फीसदी राशि 500 रुपये तक होगी. ये कैशबैक लेने के लिए आपको HDFC Bank Business Credit Cards का इस्तेमाल करना होगा.
4/5
IndiGo एयरलाइंस लायी ये आकर्षक ऑफर, टिकट बुक करने पर मिलेगा कैशबैक
IndiGo एयरलाइंस की फ्लाइट बुकिंग पर कैशबैक का ये ऑफर HDFC Bank Limited (“HDFC Bank”) की ओर से दिया जा रहा है. ये ऑफर खास तौर पर small and medium enterprises (SME) कारोबारियों के लिए है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको IndiGo 6E SME program के तहत रजिस्टर करना होगा. ये ऑफर 31 मार्च 2020 तक वैध्य है. ऐसे में जल्द से जल्द अपना टिकट बुक करें.
5/5