5 हजार रुपये में करें उत्तर भारत की हवाई यात्रा, टिकट कैंसिल करने पर भी कोई चार्ज नहीं
एयर इंडिया ने नई दिल्ली से श्रीनगर, लेह और जम्मू जाने वाली उड़ानों के लिए किराया पांच हजार रुपये तय कर दिया है.
विस्तारा ने भी कहा कि वह अमृतसर, जम्मू, लेह या श्रीनगर से या इन शहरों के लिए 31 मार्च तक यात्रा हेतु बुक टिकटों के लिए पूरा पैसा वापस करेगी (फोटो- Vistara Airlines)
विस्तारा ने भी कहा कि वह अमृतसर, जम्मू, लेह या श्रीनगर से या इन शहरों के लिए 31 मार्च तक यात्रा हेतु बुक टिकटों के लिए पूरा पैसा वापस करेगी (फोटो- Vistara Airlines)
पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के बीच, कई एयरलाइंस ने सैन्य बलों तथा अन्य यात्रियों के लिए टिकट रद्दीकरण तथा पुन: बुकिंग शुल्क में पूरी छूट दी है. दोनों देशों में तनाव बढ़ने के कारण सरकार ने नई दिल्ली के उत्तर में स्थित ज्यादातर हवाई अड्डों से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी थी.
एयर इंडिया ने नई दिल्ली से श्रीनगर, लेह और जम्मू जाने वाली उड़ानों के लिए किराया पांच हजार रुपये तय कर दिया है जबकि मार्च के पहले सप्ताह तक उड़ान का कार्यक्रम बदलने के शुल्क को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
इस बीच, सस्ती सेवा प्रदाता गो एयर ने कहा कि वह रक्षाकर्मियों को 15 मार्च तक मुफ्त में यात्रा कार्यक्रम बदलने और रद्दीकरण की सुविधा देगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विस्तारा ने कहा कि वह अमृतसर, जम्मू, लेह या श्रीनगर से या इन शहरों के लिए 31 मार्च तक यात्रा हेतु बुक टिकटों के लिए पूरा पैसा वापस करेगी और टिकट रद्दीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
दूसरी तरफ इंडियन कॉमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPA) ने एक पत्र लिखकर पीएमओ से पूरी तरह सपोर्ट देने की बात कही है. पत्र में कहा गया है कि देशभक्त और जिम्मेदार यूनियन होने के कारण आईसीपीए ने सभी तरह के ऑपरेशन के लिए पूरी सपोर्ट और को-ऑपरेशन बढ़ाने का निर्णय लिया है. हम सरकार और पीएमओ को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी मदद करेंगे.
04:43 PM IST