AIR INDIA से व्यस्त हवाईअड्डों पर उड़ानों के ‘स्लॉट’ की अधिकतम संख्या पर सुझाव मांगा
AIR INDIA: नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिछले गुरुवार को समीक्षा बैठक में पाया कि ‘स्लॉट प्रबंधन’ से संबद्ध 11 मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे दी हैं लेकिन एयर इंडिया ने अबतक अपनी टिप्पणी नहीं भेजी है.
एयर इंडिया के पास दिल्ली और मुंबई में सबसे अधिक स्लॉट हैं.
एयर इंडिया के पास दिल्ली और मुंबई में सबसे अधिक स्लॉट हैं.
नागर विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया से देश के व्यस्त हवाईअड्डों पर किसी एयरलाइन विशेष के लिए विमानों की आवाजाही के अधिकतम ‘स्लॉट’ (समय खंड) तय करने के मामले में राय देने को कहा है. एयर इंडिया के अधिकारियों के अनुसार दूसरी एयरलाइनें और हवाईअड्डे इस मुद्दे पर अपने विचार दे चुके हैं. एयर इंडिया के पास दिल्ली और मुंबई में सबसे अधिक स्लॉट हैं.
अबतक अपनी टिप्पणी नहीं भेजी
सरकारी एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने पिछले गुरुवार को समीक्षा बैठक में पाया कि ‘स्लॉट प्रबंधन’ से संबद्ध 11 मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे दी हैं लेकिन एयर इंडिया ने अबतक अपनी टिप्पणी नहीं भेजी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक में मंत्री ने इस बारे में एयर इंडिया की भी राय जाननी चाही क्योंकि हम बड़े एयरलाइन हैं. हम 11 मुद्दों पर अपनी राय देने की तैयारी कर रहे हैं.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या है हवाईअड्डा ‘स्लॉट’
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘11 मुद्दों में एक मुद्दा यह है कि व्यस्त हवाईअड्डों पर विमानों की उड़ान एवं उसे उतरने को लेकर ‘स्लॉट’ के प्रतिशत के रूप में उच्च सीमा क्या तय की जा सकती है.’’ हवाईअड्डा ‘स्लॉट’ विशिष्ट तारीख और समय है जिसका एयरलाइन उड़ान भरने या विमान के उतरने को लेकर हवाईअड्डे की पूरी ढांचागत सुविधा का उपयोग कर सकता है.
(इनपुट एजेंसी से)
08:43 PM IST