छोटे एयरपोर्ट से सफर करना जल्द हो सकता है महंगा, इस चीज के लिए चुकाने पड़ सकते हैं चार गुना दाम
छोटे एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना जल्द ही महंगा हो सकता है. केंद्रीय नागरिक और विमानन मंत्रालय इन एयरपोर्ट पर लैंडिंग फीस और पार्किंग फीस में बढ़ोतरी कर सकती है.
Small Airports
Small Airports
हवाई सफर कर रहे यात्रियों को जल्द ही एक झटका लग सकता है. छोटे हवाई अड्डों से यात्रा करने के लिए अब ज्यादा ढेब ढीली हो सकती है. दरअसल इन एयरपोर्ट पर लैंडिंग फीस और पार्किंग फीस में 30 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. यही नहीं, यूजर डेवलपमेंट फीस भी चार गुना तक बढ़ सकती है. नागरिक विमानन मंत्रालय ने कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है. इसमें 28 फरवरी तक सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे हैं.
तीन श्रेणियां है प्रस्तावित
आपको बता दें कि नए रेट उन सभी एयरपोर्ट के लिए होंगे, जहां पर सालाना 3.5 मिलियन यानी 35 लाख यात्री से कम आते हैं. डेवलपमेंट फीस फिलहाल 150 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 500 रुपए किया जा सकता है. ये सभी दरें भारत सरकार की UDAN योजना के अंतर्गत आने वाले हवाईअड्डों के लिए भी लागू होंगी. कॉन्सेप्ट नोट में हवाईअड्डों की तीन श्रेणियां प्रस्तावित है. पहले क्लस्टर में 13 एयरपोर्ट हवाई अड्डे आते हैं. इन हवाई अड्डों में सालाना एक मिलियन से अधिक यात्री आते हैं. दूसरे क्लस्टर में 32 एयरपोर्ट हैं, जिनमें सालाना एक लाख से 10 लाख के बीच यात्री आते हैं. वहीं, तीसरे क्लस्टर में 32 एयरपोर्ट है, जिनमें एक लाख कम यात्री आते हैं.
पहले क्लस्टर के एयरपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एयरपोर्ट | कुल पैसेंजर ट्रैफिक |
बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) | 32,16,640 |
रांची (झारखंड) | 24,85,293 |
पोर्ट ब्लेयर (अंडमान-निकोबार) | 16,58,661 |
सूरत (गुजरात) | 15,15,557 |
अगरतला (त्रिपुरा) | 15,06, 435 |
जम्मू (जम्मू और कश्मीर) | 14,55,433 |
मदुरई (तमिलनाडु) | 14, 22,337 |
भोपाल (मध्य प्रदेश) | 13,31,322 |
देहरादून (उत्तराखंड) | 13,25,931 |
इम्फाल (मणिपुर) | 12, 85, 860 |
उदयपुर (राजस्थान) | 12,49,617 |
विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) | 11,30,583 |
एक फरवरी से बढ़ा था ATF
एक फरवरी 2023 से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने एयर ट्रैफिक फ्यूल की कीमतों में चार रुपए इजाफा कर दिया है. इसका असर आने वाले समय में हवाई सफर की महंगाई में राहत के तौर पर देखने को मिल सकता है. दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 1,12,356.77 लाख रुपये प्रति किलो लीटर कर दी गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोलकाता में कीमतें 1,19,239.96 लाख रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 1,11,246.61 लाख रुपये प्रति किलो लीटर और चेन्नई में 1,16,922.56 लाख रुपये प्रति किलो लीटर हो गई हैं.
03:30 PM IST