हवाई अड्डों की संख्या 2047 तक बढ़ाकर 350 करने की योजना: नागर विमानन मंत्री
किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 350 करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 350 करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. नायडू ने विश्व पर्यटन दिवस पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि उनका मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा ऐसे स्थानों को जोड़ने पर काम कर रहा है जो यातायात के साधनों की पहुंच से दूर हैं और अज्ञात स्थलों के नजदीक हैं.
आज देश में कुल 157 हवाई अड्डे, 2047 तक बढ़ाकर होगी 350 संख्या
नायडू ने घरेलू संपर्क को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाएं और गर्मजोशी भरा आतिथ्य प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण की बात कही. उन्होंने कहा कि इसका कारण हवाई अड्डे ‘देश के प्रवेश द्वार’ हैं. पर्यटन मंत्रालय के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज हमारे पास 157 हवाई अड्डे हैं ...लेकिन अगले 20-25 वर्षों में जब हम 2047 में वास्तविक ‘विकसित भारत’ देखेंगे, तब हम हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 350 करना चाहते हैं.”
एक लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा शुल्क से मिलेगी छूट
उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ‘चलो इंडिया’ अभियान के तहत आने वाले समय में एक लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा शुल्क से छूट दिए जाने की घोषणा के लिए पर्यटन मंत्रालय को बधाई दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “साल 2014 में भारत में 4.6 करोड़ यात्री आए, और अब जबकि हमने हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़ाकर 157 कर दी है... तो आज हम देश में लगभग सात करोड़ लोगों को आते हुए देख रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन संख्याओं में से 35 प्रतिशत से अधिक लोग केवल छुट्टियों और मनोरंजन के लिए आ रहे हैं.” उन्होंने हवाई यात्रा को आम आदमी के करीब लाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘उड़ान’ योजना की सराहना की.
11:25 PM IST