हवाई किराए को लेकर सिंधिया ने की एविएशन इंडस्ट्री के साथ बैठक, छोटे विमानों को लेकर भी कही ये बात
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार एविएशन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को एविएशन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ कुछ मार्गों पर हवाई किराये और हवाई टिकट की कीमतों की निगरानी के लिए उनके द्वारा अपनाई जाने वालीं प्रक्रियाओं पर चर्चा की. मंत्री ने एयरलाइन सलाहकार समूह के साथ एक बैठक की, जिसमें विस्तार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन सहित विभिन्न एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
छोटे विमानों का समय
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने कहा, "भारत में हवाई कनेक्टिविटी के लिए छोटे विमानों और हेलीकॉप्टरों के विकास और ताकत का स्तंभ बनने का यह सही समय है. रेगुलेटरी, पॉलिसी और ऑपरेशन से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए हमारे युवा और प्रतिभाशाली छोटे विमान उद्यमियों के साथ एक बैठक किया. सर्वसम्मति के अनुसार, DGCA निकट भविष्य में हेलीकॉप्टरों और छोटे विमानों के लिए एक नया विशेष सेल बनाएगा.
It is the right time for small aircraft and helicopters to become a pillar of growth and strength for air connectivity in India.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 12, 2023
Had an action-oriented brainstorming session with our young and talented small aircraft entrepreneurs to iron out regulatory, policy and operational… pic.twitter.com/s1wcNzWWi3
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
उन्होंने X पर कहा कि एयरोस्पेस निर्माताओं और एमआरओ के सलाहकार समूह से मुलाकात की और कराधान के साथ-साथ क्षेत्रों के विकास को प्रभावित करने वाले नियामक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. साथ ही, एयरोस्पेस निर्माताओं को भारत सरकार के प्रत्येक विभाग से उनकी आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए एक सहयोगी योजना पेश करने की सलाह दी, ताकि उन्हें भारत में अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं का विस्तार करने में मदद मिल सके.
Met the Advisory Group of Aerospace Manufacturers and MROs and deliberated upon taxation, as well as regulatory issues impacting the growth of the sectors.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 12, 2023
Also, advised aerospace manufacturers to present a collaborative plan outlining their requirements from each department of… pic.twitter.com/J6RQhtJn5f
इन बातों पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा उन्होंने बताया कि एयरलाइन एडवायजरी ग्रुप के साथ हुई बैठक में कुछ अन्य बातों पर भी चर्चा हुई. इसमें फ्लाइट्स के समय से चलने को लेकर समाधान, कुछ क्षेत्रों में हवाई किराया की निगरानी सहित प्रत्येक एयरलाइंस द्वारा किराया तय करते समय की जाने वाली प्रैक्टिस पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा अयोध्या और सूरत में बनने वाले नए एयरपोर्ट्स के लिए हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बनाई गई है.
Met the airline advisory group to discuss:
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) December 12, 2023
- Solutions to enhance On-Time Performance
- Airfares on a few sectors, and in-house monitoring practices followed by each airline.
- Plans to increase air connectivity for regional airports to international destinations, including… pic.twitter.com/wUrqlmbH6J
09:42 PM IST