लखनऊ हवाई अड्डे का होगा विस्तार, 1300 करोड़ का बजट
लखनऊ हवाई अड्डे के टी-1 इमारत को तोड़ने के बाद नई इमारत टी-3 बनायेगा. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
केंद्र सरकार ने लखनऊ हवाई अड्डे में एकीकृत टर्मिनल के विस्तार और उन्नयन के लिये पर्यावरण मंजूरी दे दी है. इसमें 1,383 करोड़ रुपये का निवेश होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में लखनऊ हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी दी थी लेकिन पर्यावरण मंत्रालय से प्रस्तावित परियोजना की हरी झंडी अब मिली है.
पर्यावरण मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन परियोजना के लिये पर्यावरण मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,383 करोड़ रुपये है.
प्रस्ताव के मुताबिक, इस परियोजना में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) लखनऊ हवाई अड्डे के टी-1 इमारत को तोड़ने के बाद नई इमारत टी-3 बनायेगा. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा इसमें मल्टी-लेवल पार्किंग, कार पार्किंग, एसी संयंत्र रूम समेत अन्य काम शामिल हैं.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
By
PTI
Updated: Thu, Oct 18, 2018
04:37 PM IST
04:37 PM IST
लखनऊ
ट्रेंडिंग न्यूज़