कंधार जा रही फ्लाइट में अचानक बजा ‘हाइजैक’ अलार्म, NSG ने संभाला मोर्चा
हाइजैक का बटन दबने से सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के आंतक रोधी बल समेत सभी अन्य एजेंसियां वहां पहुंच गईं.
यह उड़ान एफजी312 दिल्ली से कांधार जा रही थी. (फोटो : जी न्यूज)
यह उड़ान एफजी312 दिल्ली से कांधार जा रही थी. (फोटो : जी न्यूज)
कंधार (Kandhar) जा रहे एक विमान के पायलट ने शनिवार को दिल्ली हवाईअड्डे से उड़ान भरते समय ‘गलती’ से ‘हाइजैक बटन’ दबा दिया. इसके तुरंत बाद सुरक्षा अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया. पायलट से यह गलती उड़ान भरने से पहले विमान को टैक्सी कर रनवे पर लाने के दौरान हुई.
सूत्रों ने जानकारी दी कि ‘संतोषजनक’ जांच के बाद एरियाना अफगान एयरलाइंस की इस उड़ान को रवाना किया गया. इसमें लगभग दो घंटे की देरी हुई. हालांकि इस बारे में तत्काल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है. लेकिन सूत्रों ने बताया कि हाइजैक का बटन दबाए जाने से सभी एजेंसियां सकते में आ गई. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के आंतक रोधी बल समेत सभी अन्य एजेंसियां क्रियाशील हो गईं.
उन्होंने कहा कि एनएसजी कमांडो और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने हालात पर तुरंत प्रतिक्रिया की और विमान को चारों ओर से घेर लिया. इससे यात्रियों के बीच भय का माहौल बना रहा. लगभग दो घंटे की कड़ी जांच के बाद ही इसे उड़ान भरने की अनुमति दी गई. यह उड़ान एफजी312 दिल्ली से कांधार साढ़े तीन बजे भरी जानी थी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एजेंसी इनपुट के साथ
08:54 AM IST