Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल का इस्तीफा, जानें अब क्या होगा!
नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया. जेट एयरवेज के शेयर में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने इस्तीफा दे दिया है (फोटो-Reuters)
Jet Airways के चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी ने इस्तीफा दे दिया है (फोटो-Reuters)
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. उधर, नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया. जेट एयरवेज के शेयर में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
जेट एयरवेज ने एक्सचेंज को चेयरमैन के इस्तीफे के बारे में सूचना दी है.
उधर, जानकारी के मुताबिक लेनदारों के रेजॉल्यूशन प्लान को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. लेनदार अब जेट एयरवेज में 1500 करोड़ रुपये डालेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैंक जेट एयरवेज में एतिहाद और गोयल दोनों का हिस्सा चाहते हैं. बैंक अधिग्रहण के बाद नीलामी के जरिए हिस्सा बेचेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नरेश गोयल के इस्तीफे के बाद क्या-
- इमरजेंसी फंडिंग देने को लेकर बैंकों की बैठक होगी.
- बैंक करीब 1500 करोड़ रुपये के इमरजेंसी फंड देंगे.
- देखरेख के लिए नए चेयरमैन की नियुक्ति पर चर्चा.
- SBI के पूर्व चेयरमैन जानकीवल्लभ का नाम आगे.
- पूर्व SBI एमडी एस. विश्वनाथन का भी नाम चर्चा में.
- एस. विश्वनाथन जेट एयरवेज के बोर्ड मेंबर भी रहे हैं.
- एयर इंडिया के पूर्व अधिकारियों के नाम पर भी बात.
- बैंक अगले 2-3 महीने तक एयरलाइन मैनेजमेंट देखेंगे.
- कई संभावित निवेशकों से बातचीत शुरू कर सकते हैं बैंक.
- कुछ संभावित निवेशकों की शर्त थी कि प्रोमोटर बोर्ड छोड़े.
8 हजार करोड़ कर्ज में डूबी Jet Airways
जेट एयरवेज पर कई बैंकों का कर्ज है, जिनमें सरकारी और निजी बैंक शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज पर केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इलाहबाद बैंक, एसबीआई और पीएनबी समेत विभिन्न 26 बैंकों का करीब 8 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. कंपनी काफी समय से आर्थिक संकट से जूझ रही है. आलम ये है कि स्टाफ को समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा है. पिछले दिनों जेट के पायलटों ने वेतन नहीं मिलने की दशा में काम नहीं करने का फैसला किया था.
#NareshGoyal और #AnitaGoyal ने #JetAirways के सभी पदों से दिया इस्तीफा, जेट की बोर्ड बैठक में क्या फैसले लिए गए बता रहे हैं समीर दीक्षित।#JetAirwaysCrisis @sameerdixit16 pic.twitter.com/L2PT0nNDHB
— Zee Business (@ZeeBusiness) 25 मार्च 2019
मां के जेवर बेचकर शुरू की थी ट्रैवल एजेंसी
नरेश गोयल ने 1974 में जेट एयरवेज की शुरूआत की थी. बताते हैं कि नरेश गोयल अपनी एक नाना की एजेंसी में काम करते थे. यहां काम करते हुए वे कई ट्रैवल एजेंसियों से जुड़े. इसी दौरान उनके मन में भी अपनी ही एक ट्रैवल एजेंसी शुरू करने की प्लानिंग थी. आखिरकार 1974 में आकर उनका सपना पूरा हुआ. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी मां के गहने बेचने पड़े थे. जेवर बेचने से उन्हें करीब 15 हजार रुपए मिले और 10 हजार रुपए में उन्होंने जेट एयर शुरू की.
1991 में भारत सरकार ने हवाई उड़ान में निजी कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए ओपन स्काई पॉलिसी शुरू की थी. इस स्कीम का नरेश गोयल ने फायदा उठाया और जेट एयरवेज ने घरेलू उड़ान क्षेत्र में प्रवेश किया. इस तरह नरेश गोयल ने आसमान में सीना चीरकर कामयाबी की इबारत लिखी और देखते ही देखते देश के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शामिल हो गए.
05:05 PM IST