डेढ़ घंटे में पूरा होगा नासिक से गोवा का सफर, इंडिगो ने शुरू की डायरेक्ट फ्लाइट, जानिए कितनी होगी टिकट की कीमत
Indigo Direct Flights Nashik to Goa timings and ticket price: इंडिगो ने नासिक से गोवा, अहमदाबाद और नागपुर तक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है. जानिए कितनी होगी टिकट की कीमत और टाइमिंग्स.
Indigo direct flights from Nasik: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो ने महाराष्ट्र के नासिक से डायरेक्ट फ्लाइट्स का ऐलान किया है. ये फ्लाइट्स नासिक से गोवा, अहमदाबाद और नागपुर तक चलेगी. महाराष्ट्र में इंडिगो के 6E नेटवर्क का नासिक सातवां गंतव्य है. कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले वक्त में राज्य के अंदर और एक राज्य से दूसरे राज्य के लिए भी फ्लाइट्स को बढ़ाएगी.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लोकेशन से कनेक्ट
इंडिगो की तरफ से दिए गए बयान में कहा गया कि 6E नेटवर्क के जरिए भारत के गोल्डन ट्रांयगल के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लोकेशन से कनेक्ट किया जाएगा. नासिक, जो अपने इतिहास के लिए फेमस है, हमारा मकसद इस क्षेत्र के टूरिज्म, कॉमर्स और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स के हेड विनय मल्होत्रा ने कहा, 'इन डायरेक्ट फ्लाइट्स को अपने समर शेड्यूल में शामिल करके हम टूरिस्टों को देश की वाइन कैपिटल में घूमने का मौका दे रहे हैं. '
टाइमिंग्स और टिकट की कीमत
विनय मल्होत्रा आगे कहते हैं कि, 'ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में देश के बड़े इंडस्ट्रियल हब में प्रोफेशनल ट्रैवलिंग भी आसान होगी.' इंडिगो देश के सबसे बड़े एयर कैरियर में एक है. नासिक 77वां घरेलू स्टेशन है. ये महाराष्ट्र के 6E नेटवर्क में सातवां डेस्टिनेशन भी है. नासिक से गोवा तक की डायरेक्ट फ्लाइट सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगी. ये गोवा में दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लैंड होगी. किराए की शुरुआत 2,599 रुपए से है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि इंडिगो ने टर्किश एयरलाइन्स के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. इसके बाद एयरलाइन्स ने एयर बस और बोइंग को लगभग 500 विमानों का ऑर्डर दिया था.इंडिगो की वर्तमान में प्रतिदिन 1800 फ्लाइट्स ऑपरेट होती है. इनमें से 10 फीसदी ही इंटरनेशनल रूट्स पर चला करती है.
01:44 PM IST