₹2218 शुरुआती किराये पर IndiGo करा रही हवाई सैर, मन हो रहा तो अभी कर लें बुकिंग, जानें कब कर सकेंगे ट्रैवल
IndiGo flight offer: यह ऑफर सिर्फ इंडिगो के डोमेस्टिक नेटवर्क पर अलग-अलग क्षेत्रों में नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए वैलिड है. यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है.
IndiGo flight offer: डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) सिर्फ 2218 रुपये के शुरुआती किराये (वनवे किराया) पर फ्लाइट से सफर करने का शानदार ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत बुकिंग के लिए समय काफी कम यानी 6 दिसंबर 2022 तक के लिए ही है. एयरलाइन ने इस ऑफर के तहत बुकिंग चालू कर दी है. इंडिगो की फ्लाइट (IndiGo offer today) से इस ऑफर के तहत 10 जनवरी 2023 से लेकर 13 अप्रैल 2023 के बीच सफर कर सकते हैं.
ऑफर लिमिटेड सीट के लिए
खबर के मुताबिक, यह ऑफर लिमिटेड सीट के लिए हैं. इस ऑफर में एयरपोर्ट चार्ज और सरकारी टैक्स पर छूट लागू नहीं है.यह ऑफर सिर्फ इंडिगो के डोमेस्टिक नेटवर्क पर अलग-अलग क्षेत्रों में नॉन-स्टॉप उड़ानों के लिए वैलिड है. यह ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है. फ्लाइट की बुकिंग सभी चैनलों सहित ऑफिशियल वेबसाइट https://www.goindigo.in/ से की जा सकती है. यह ऑफर ट्रांसफर, एक्सचेंज और कैश में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता है. हां, लागू परिवर्तन शुल्क और किराए के अंतर का भुगतान करके यात्रा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है.
Winter sale alert! Domestic fares starting at ₹2,218. Hurry, book before 06-Dec-22 for travel between 10-January-23 and 13-April-23. Book now https://t.co/uwwNJostmC pic.twitter.com/TibbaAsWy0
— IndiGo (@IndiGo6E) December 2, 2022
इंडिगो के पास हैं ऑफर के तहत ये अधिकार
इंडिगो (IndiGo) का यह ऑफर पेशकश विशुद्ध रूप से सर्वश्रेष्ठ कोशिशों के आधार पर की जा रही है.इंडिगो बिना कोई कारण बताए और बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय इस ऑफर को खत्म या इसमें कोई बदलाव करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. बता दें, इंडिगो (IndiGo offer 2218 offer) हर रोज 1600 से ज्यादा फ्लाइट का ऑपरेशन करता है. एयरलाइन 70 से ज्यादा डोमेस्टिक डेस्टिनेशन से जुड़ा है.
तुर्की से पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के लिए फ्लाइट
TRENDING NOW
इंटरनेशनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के मकसद से घरेलू एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) ने टर्किश एयरलाइंस के साथ अपनी कोडशेयर साझेदारी के जरिए तुर्की से पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड के लिए हाल ही में कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. 23 नवंबर से प्रभावी ये नए रूट और फ्रीक्वेंसी आगामी छुट्टियों के मौसम में भारत और यूरोप के बीच यात्रा सुविधा की खोज करने वाले ग्राहकों के लिए नए ऑप्शन लाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:51 PM IST