IndiGo ने लॉन्च किया एक्सक्लूसिव फेयर कैटेगरी ‘Super 6E’, ज्यादा खर्च करने पर पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
IndiGo "Super 6E": नए सुपर 6ई किराये में 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज अलाउंस, एक्सएल सीट, भोजन / स्नैक कॉम्बो सहित मुफ्त सीट सलेक्शन की सुविधा शामिल है.
‘सुपर6ई’ किराया बुधवार से शुरू हो गया है. (twitter.com/IndiGo6E)
‘सुपर6ई’ किराया बुधवार से शुरू हो गया है. (twitter.com/IndiGo6E)
IndiGo "Super 6E": एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ‘सुपर 6ई’ नाम से एकएक्सक्लूसिव किराया कैटेगरी की शुरुआत की है. इसके तहत फ्लाइट में अतिरिक्त 10 किलो सामान, मुफ्त सीट सेलेक्शन, कम कैंसिलेशन फीस के साथ-साथ भोजन जैसी खास सेवाएं दी जाएंगी. इंडिगो ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ‘सुपर 6ई’ का विकल्प केवल बुकिंग के समय ही चुना जा सकता है.
मिलेंगी कई तरह की सुवधाएं
बयान में कहा गया कि नए सुपर 6ई किराये में 10 किलोग्राम अतिरिक्त बैगेज अलाउंस, एक्सएल सीट, भोजन / स्नैक कॉम्बो सहित मुफ्त सीट सलेक्शन की सुविधा शामिल है. ‘सुपर 6ई’ के तहत यात्रियों को किसी दूसरे यात्री की तुलना में पहले चेक-इन और किसी भी समय बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही उन्हें गायब होने वाले सामान के लिए ‘संरक्षण’, कोई बदलाव शुल्क नहीं और घटे हुए कैंसिलेशन फीस की सुविधा भी मिलेगी.
Introducing the all-new Super 6E fare. Up your game and enjoy a flying experience that gives you the most. Hurry, your super journey is waiting for you. https://t.co/4b9Efu1G7A #LetsIndiGo #Aviation #Super6E #BookNow pic.twitter.com/DLwNF9NJdA
— IndiGo (@IndiGo6E) May 4, 2022
एयरलाइन के बयान में कहा गया है कि 'सुपर 6ई' किराया उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सभी सेवाओं को एक किराये में जोड़ना चाहते हैं. इसका किराया भिन्न उड़ानों के लिए अलग-अलग होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
उदाहरण के लिए, इंडिगो की सात मई की दिल्ली-मुंबई उड़ान का एयरलाइन की वेबसाइट पर ‘सुपर 6ई’ किराया 11,519 रुपये है, जबकि इसकी तुलना में इस फ्लाइट का सामान्य किराया 7,319 रुपये है. ‘सुपर6ई’ किराया बुधवार (04 मई, 2022) से शुरू हो गया है.
05:55 PM IST