IndiGo की फ्लाइट में फिर आई गड़बड़ी! बीच हवा में बंद हो गए दो विमानों के इंजन, पायलट ने एक इंजन से कराई लैंडिंग
IndiGo Flight Engine Shutdown: इंडिगो की मदुरै से मुंबई और कोलकाता से बेंगलुरु आ रही दो फ्लाइट में मंगलवार को खराबी आ गई. बीच हवा में इंजन बंद हो जाने के कारण इन दोनों को एक इंजन के साथ लैंड कराना पड़ा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Flight Engine Shutdown: मदुरै से मंगलवार को मुंबई आ रहे इंडिगो के एक विमान का एक इंजन लैंडिंग से पहले अचानक बंद हो गया, हालांकि इसके बावजूद विमान मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. दो इंजन वाला एयरबस A321 विमान एक इंजन के दम पर सुरक्षित लैंडिंग करने में कामयाब रहा. इंडिगो के एक अधिकारी ने बताया कि मदुरै से मुंबई जाने वाली IndiGo की उड़ान 6E-2012 में मुंबई उतरने से पहले तकनीकी खराबी आ गई थी. पायलट ने मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग की. विमान को फिलहाल मुंबई में रखा गया है और सभी जरूरी जांच के बाद इसे वापस ऑपरेशन में लिया जाएगा. ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में भी देखने को मिली. कोलकाता से बेंगलुरु जा रही IndiGo की एक उड़ान में एक इंजन बंद होने के बाद हवा में गड़बड़ी की सूचना मिली. विमान को सुरक्षित उतार लिया.
बीच हवा में बंद हुआ इंजन
मंगलवार को मदुरै से मुंबई जाने वाली IndiGo की फ्लाइट में बीच हवा में खराबी आ गई. इंडिगो के इस विमान का इंजन हवा में बंद हो गया, लेकिन वह सुरक्षित अपने डेस्टिनेशन पर उतर गया. अधिकारियों नें बताया कि फ्लाइट में लगा हुआ प्रैट एंड व्हिटनी इंजन हवा में ही बंद हो गया. विमान की मुंबई एयरपोर्ट पर चांज की जा रही है.
1 इंजन से हुई लैंडिंग
भारतीय एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बताया कि IndiGo के इस विमान का इंजन हवा में ही बंद हो गया था. उन्होंने बताया कि IndiGo A321Neo विमान VT-IUJ ऑपरेटिंग फ्लाइट 6E-2012 (मदुरै-मुंबई) का इंजन नंबर 1 में कम तेल के दबाव की चेतावनी आई और हवा में ही इंजन नंबर 1 बंद हो गया. चालक दल ने इसके बाद प्रायोरिटी बेसिस पर लैंडिंग की अनुमति मांगी और इसे सुरक्षित लैंड कराया.
TRENDING NOW
मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इंडिगो का विमान एक चालू इंजन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा. बयान में कहा गया कि मदुरै से मुंबई आने वाली फ्लाइट में बीच हवा में उड़ान के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आई. इसके बाद पायलट ने उड़ान की मंजूरी मांगी और इसे सुरक्षित उतार लिया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:26 PM IST