इंडिगो ने निकाला सस्ते टिकट का ऑफर, 9 फरवरी तक ही हो पाएगी बुकिंग
बजट एयरलाइन IndiGo ने सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है. ग्राहक 899 रुपए में टिकट बुक करा सकते हैं.
इस ऑफर के तहत 20 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच हवाई यात्रा कर पाएंगे. (फोटो : PTI)
इस ऑफर के तहत 20 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच हवाई यात्रा कर पाएंगे. (फोटो : PTI)
बजट एयरलाइन IndiGo ने सस्ते टिकट का ऑफर निकाला है. ग्राहक 899 रुपए में टिकट बुक करा सकते हैं. ऑफर 9 फरवरी तक ही रहेगा. इस ऑफर के तहत 20 फरवरी से 15 अप्रैल के बीच हवाई यात्रा कर पाएंगे.
चेन्नै और बेंगलुरु के बीच फ्लाइट का टिकट 899 रुपए में उपलब्ध है. अन्य रूटों- चेन्नै से कोच्चि, बेंगलुरु से हुबली, बेंगलुरु से कोयम्बटूर, दिल्ली से जयपुर के बीच टिकट क्रमश: 999 रुपए, 1002 रुपए, 1251 रुपए और 1249 रुपए का है. इंडिगो की वेबसाइट पर इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
विश्लेषकों के अनुसार, आगे भी कम किराए की पेशकश जारी रहने की संभावना है क्योंकि एयरलाइंस अपनी क्षमताओं का विस्तार करना जारी रखेंगी. इंडिगो, जिसके पास सितंबर 2018 के अंत में 189 विमान (177 A320s और 12 ATR) थे, अब उसके बेड़े का आकार बढ़कर 206 है जिसमें 191 A320s, 14 ATR और एक A321 विमान शामिल हो गए हैं.
01:11 PM IST