...हवा में आमने-सामने आए IndiGo के दो प्लेन, अटक गई यात्रियों की सांसें, फिर चला DGCA का 'डंडा'
IndiGo Airlines News: एविएशन रेगुलेटरी DGCA ने एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है. यह कार्रवाई 7 जनवरी को इंडिगो की दो उड़ानें के सामने आ जाने के मामले में की गई है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
IndiGo Airlines News: एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया, क्योंकि इसने 7 जनवरी को इंडिगो (IndiGo Airline) की दो उड़ानों को एक साथ डिपार्चर की मंजूरी दे दी थी. इसके चलते ये दोनों ही विमान उड़ान के बाद एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे. हालांकि इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई लेकिन DGCA ने इसे गंभीर घटना मानकर मामले की जांच की.
एक साथ उड़ान भरे दो विमान
इंडिगो (IndiGo Flights) की दो फ्लाइट 6E455 (बेंगलुरु से कोलकाता) और 6E246 (बेंगलुरु से भुवनेश्वर) 7 जनवरी की सुबह बेंगलुरु एयरपोर्ट पर क्रमश: उत्तरी रनवे और दक्षिणी रनवे से एक साथ उड़ान भर लिया. जिसके बाद वह हवा में आमने सामने आ गए थे. हालांकि इनके बीच कोई हवाई टक्कर नहीं हुआ.
क्या थी घटना
डीजीसीए (DGCA) ने इस घटना को 'ब्रीच ऑफ सेपरेशन' बताया. यह तब होता है, जब कोई दो विमान हवाई क्षेत्रमें अपने मिनिमम अनिवार्य दूरी के भीतर आ जाते हैं.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live यहां देखें
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को एक बयान में कहा, "साउथ टावर कंट्रोलर ने एप्रोच राडार कंट्रोलर के साथ समन्वय में 6E 455 को डिपार्चर किया और साथ ही नार्थ टावर कंट्रोलर ने बिना साउथ टावर कंट्रोलर और एप्रोच राडार कंट्रोलर के समन्वय के 6E 246 को उड़ान का आदेश दे दिया."
DGCA ने दिया जांच का आदेश
रेगुलेटरी ने बताया कि दोनों विमान के एक साथ उड़ान भरने के कारण एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे. इन्हें टक्कर से बचाने के लिए एप्रोच रडार कंट्रोलर ने डायवर्जिंग की हेडिंग दी. DGCA ने इस पूरे मामले को एक गंभीर घटना के रूप में माना और इसकी जांच के लिए विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) को कहा.
डीजीसीए ने किया निलंबित
नियामकीय आकलन (Regulatory Assessment) के आधार पर DGCA ने टावर सुपरवाइजर को ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) टावर की गतिविधियों की निगरानी नहीं करने और घटना की सूचना नहीं देने के लिए चेतावनी पत्र जारी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही नार्थ टावर कंट्रोलर जो कि शिफ्ट के वॉच सुपरवाइजरी ऑफिसर (डब्लूएसओ) भी थे" का लाइसेंस तीन महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने रनवे संचालन के संबंध में प्रक्रियाओं और नियमों का पालन नहीं किया था.
11:44 AM IST