सितंबर में गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पैसेंजर ट्रैफिक में आया 22% का उछाल, 4.6 लाख लोगों ने एयर ट्रैवल किया
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स का ट्रैफिक 22 प्रतिशत बढ़कर 4.6 लाख हो गया है, ये संख्या सितंबर में सालाना आधार पर दी गई है.
गुवाहाटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का ट्रैफिक सितंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.6 लाख तक रहा है. मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी उत्पल बरुआ के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सितंबर में लगभग 4,000 उड़ानों का आवागमन हुआ, जो सितंबर, 2022 के 3,216 से 19 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सितंबर में लगभग 4,000 उड़ानों का आवागमन हुआ, जो सितंबर, 2022 के 3,216 से 19 प्रतिशत ज्यादा है.
पैसेंजर ट्रैफिक 22% बढ़ा
मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी उत्पल बरुआ के अनुसार गुवाहाटी एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन सितंबर में 22 प्रतिशत बढ़कर 4.6 लाख रहा साथ ही उनका ये भी कहना था कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सितंबर में लगभग 4,000 उड़ानों का आवागमन हुआ, जो सितंबर, 2022 के 3,216 से 19 प्रतिशत ज्यादा रहा.
4.6 लाख पैसेंजर ने किया टैवल
उत्पल बरुआ ने संवाददाताओं से बात करते हुए पैसेंजर ट्रवलिंग को लेकर बयान दिया और कहा कि हवाई अड्डे पर सितंबर में 4.6 लाख यात्रियों ने ट्रैवल किया जो पिछले साल के 3,58,297 यात्रियों के आंकड़े से 22 प्रतिशत ज्यादा रहा. साथ ही उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर नॉन शेड्यूल फ्लाइट एक्टीविटीज अप्रैल में 186, मई में 114, जून में 72, जुलाई में 46, अगस्त में 47 और सितंबर में 144 रहीं.
गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट पर भी हुआ ट्रैफिक
पॉपुलर गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अक्टूबर में भी ऐसी कई उड़ानों का ट्रैफिक देखा गया है. बता दें कि इस हवाई अड्डे का परिचालन अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) गुवाहाटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे द्वारा किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:09 PM IST