Flight Ticket Price: बंद होगी एयरलाइंस की मनमानी! फ्लाइट टिकट के लिए नहीं वसूल पाएंगे एक लिमिट से ज्यादा किराया
Flight Ticket Price: फ्लाइट टिकट बुक कराते समय एयरलाइन कंपनियां आपसे मनमाने ढंग से किराया नहीं वसूल सकेंगे. इसके लिए एक संसदीय समिति ने एविएशन मिनिस्ट्री को नियम बनाने को कहा है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Flight Ticket Price: फ्लाइट टिकट बुक कराते समय लोगों को सबसे बड़ी टेंशन ये होती है कि अगर समय रहते इसे बुक न कराया तो आपको अधिक पैसा देना पड़ता है. कई बार ये औसत से दोगुना और तिगुना भी हो सकता है. ऐसे में लोगों को महंगे फ्लाइट टिकट से राहत दिलाने के लिए एक संसदीय समिति ने मिनिस्ट्री ऑफ एविएशन से हवाई किराए की ऊपरी और निचली सीमा तय करने को कहा है. समिति ने कहा कि विमान कंपनियों द्वारा फ्री मार्केट इकोनॉमी के नाम पर भारी कीमत वाली व्यवस्था नहीं अपनाई जाए. संसद में पेश परिवहन, टूरिज्म और कल्चर संबंधी स्थायी समिति की साल 2023-24 की अनुदान मांगों से जुड़ी रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, समिति ने कहा कि निजी एयरलाइन के वाणिज्यिक हितों और यात्रियों के हितों के बीच एक व्यवस्थित संतुलन बनाया जाना चाहिए ताकि निजी एयरलाइन का विकास भी हो और यात्रियों के हितों को भी ध्यान में रखा जाए.
टूरिज्म बढ़ाने के लिए किया ये काम
समिति का मानना है कि भारत में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आगमन और घरेलू पर्यटन दोनों बढ़ रहे हैं लेकिन पर्यटन अभी तक महामारी से पहले के अपने स्तर तक नहीं पहुंच सका है. इसमें कहा गया है कि ई वीजा को सरल बनाने और जागरूकता पैदा करने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में समिति को सूचित किया गया है कि वर्तमान में ई-वीजा (ई पर्यटन वीजा, ई बिजनेस वीजा, ई मेडिकल वीजा, ई कांफ्रेंस वीजा और ई मेडिकल अटेंडेंट वीजा की पांच उप श्रेणियों के तहत) 165 देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
समिति को यह भी सूचित किया गया है कि मंत्रालय गृह और विदेश मंत्रालयों के साथ मिलकर पर्यटन हितधारकों और पर्यटकों के बीच परिपत्रों, रोड शो, बैठकों, सेमिनारों, सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, यात्रा एवं उपभोक्ता मेलों आदि के माध्यम से ई-वीजा सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:33 PM IST