दिवाली पर घर जाने के लिए बिल्कुल न लें टेंशन, फ्लाइट टिकट पर यहां मिल रही है 5000 रुपये तक की छूट
Paytm, Axis Bank Last Minute Diwali Sale: पेटीएम और एक्सिस बैंक ने साथ मिलकर कस्टमर्स के लिए लास्ट मिनट दिवाली सेल लॉन्च किया है. इसमें आपको फ्लाइट टिकट पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है.
Paytm, Axis Bank Last Minute Diwali Sale: दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए अगर अभी तक फ्लाइट टिकट नहीं बुक कराया है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. फाइनेंशियल सर्विसेज और पेमेंट कंपनी Paytm ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर 'लास्ट मिनट' दीवाली सेल अनाउंट किया है. यूजर्स के लिए ये सेल 31 अक्टूबर तक चलेगी और 15 दिनों के अंदर ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है.
लगाना होगा ये कोड
Paytm के यूजर्स को डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट पर डिस्काउंट पाने के लिए प्रोमो कोड "FLYAXISLMD" का इस्तेमाल करना होगा, जिसनें आपको ₹1,200 तक की छूट मिलने वाली है.
इंटरनेशनल उड़ानों पर डिस्काउंट पाने के लिए प्रोमो कोड "INTAXISLMD" लगाना होगा, जिसमें आपकी ₹5,000 तक की बचत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Your festive getaway just got better with @PaytmTravel's last-minute deals🏖️ 💯
— Paytm (@Paytm) October 14, 2024
Enjoy FLAT 12% off on flight bookings, with best price guaranteed and free cancellation. Book now: https://t.co/t4ZK8bM5HN#PaytmKaro pic.twitter.com/ch0jkXDk57
कहां मिलेगा फायदा
ये ऑफर ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड्स और पेटीएम ऐप पर EMI के जरिए किए गए पेमेंट्स पर उपलब्ध हैं, जिससे अचानक यात्रा की योजना बनाने वालों को बड़ी बचत और एक आसान बुकिंग अनुभव मिलता है.
पेटीएम ने कहा, "त्योहारी सीजन की भागदौड़ के बीच, हम 'लास्ट मिनट' दीवाली सेल लाकर ग्राहकों की यात्रा की योजनाओं को आसान और किफायती बना रहे हैं. ऐक्सिस बैंक के साथ हमारी साझेदारी से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर शानदार छूट मिल रही है, जिससे सभी यात्रियों को बुकिंग का सरल और सस्ता अनुभव मिले."
06:00 PM IST