Cleartrip Tatkal: फ्लाइट्स और होटल की बुकिंग पर यहां मिल रहा 50 फीसदी तक की छूट, बस करना होगा ये काम
Cleartrip Tatkal: ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लीयरट्रिप पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स और होटल की बुकिंग पर कस्टमर्स को 50 फीसदी तक की छूट मिल रही है.
Cleartrip Tatkal: अगर आप भी डोमेस्टिक फ्लाइट्स और होटल की बुकिंग में भारी डिस्काउंट पाना चाहते हैं, तो आपके फायदे की खबर है. ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लीयरट्रिप ने एक नई सुविधा 'क्लीयरट्रिप तत्काल' (Cleartrip Tatkal) को पेश किया है. इसमें यूजर्स को 25 मई से हर दिन दोपहर 12 बजे के बाद सीमित डोमेस्टिक फ्लाइट और होटल की बुकिंग पर 50 फीसदी तक का सीधा डिस्काउंट मिलेगा. यूजर्स के लिए यह सुविधा 25 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है. इसके लिए आपको क्लीयरट्रिप के वेबसाइट, ऐप या फ्लिपकार्ट ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स की सहायता से बुकिंग करना होगा.
क्लियरट्रिप ने शुरू किया कैंपेन
इस पहल को शुरू करने के लिये क्लीयरट्रिप (Cleartrip) ने अपना सबसे नया कैम्पेन 'अब इससे अच्छी क्या गुड न्यूज!' शुरू किया है. इसमें कंपनी ने दो आकर्षक विज्ञापन को भी लॉन्च किया है. यह विज्ञापन सभी डिजिटल मंचों पर चल रहे हैं और इन्हें आउटडोर तथा डिजिटल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा.
Cleartrip Tatkaal is all it takes to transform plans
— Cleartrip (@Cleartrip) May 24, 2022
into trips. Set your alarms for 25th May. Flat 50% off
is arriving!#CleartripTatkaal #Cleartrip #Travel #TravelDeals#TravelAtHalf #BigTravelDiscounts #TravelDiscount#FlightDeals pic.twitter.com/ciVa88QMQm
ट्रैवल मांग में आया उछाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्लीयरट्रिप तत्काल (Cleartrip Tatkal) के लॉन्च पर क्लीयरट्रिप के सीएमओ कुणाल दुबे ने कहा कि, "हम यात्रा के लिये अभूतपूर्व मांग देख रहे हैं और यह मांग बीतते समय के साथ केवल बढ़ेगी. यात्री अपने अगले अवकाश के लिये निकलने की तैयारी में हैं और हम क्लीयरट्रिप तत्काल को लॉन्च करके रोमांचित हैं. यह पेशकश ओटीए के क्षेत्र में अभूतपूर्व ऑफर्स दे रही है."
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कस्टमर्स को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि क्लीयरट्रिप तत्काल के माध्यम से हम उन सभी कस्टमर्स को फायदा देना चाहते हैं, जो यात्रा करना चाहते हैं, ताकि वे निश्चिंत होकर आगे बढ़ें और अपनी लंबे समय से प्रतीक्षित यात्रा की योजना बनाएं. अब हम हर अच्छी खबर को बेहतर बना रहे हैं, ताकि हमारे उपभोक्ता आराम से आनंद की एक लंबी यात्रा की बुकिंग कर सकें, जो उनकी जेब पर भारी न हो.
06:19 PM IST