इस तरह से करें फ्लाइट की बुकिंग, मिलेगा 2000 का कैशबैक
अगर आप कहीं काम के सिलसिले में या घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये ऑफर काफी काम का साबित हो सकता है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इसके तहत अगर आप विस्तारा एयरलाइंस का टिकट बुक करते समय अगर आप RBLbank के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा.
इस तरह से बुक करें अपनी फ्लाइट का टिकट और पाइये कैशबैक (फाइल फोटो)
इस तरह से बुक करें अपनी फ्लाइट का टिकट और पाइये कैशबैक (फाइल फोटो)
अगर आप कहीं काम के सिलसिले में या घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये ऑफर काफी काम का साबित हो सकता है. दरअसल विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) आकर्षक ऑफर लेकर आई है. इसके तहत अगर आप विस्तारा एयरलाइंस का टिकट बुक करते समय अगर आप RBLbank के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 2000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ऐसे में आपको टिकट काफी सस्ती पड़ेगी. आप इस ऑफर का फायदा Vistara website और Vistara mobile app दोनों से बुकिंग के दौरान उठा सकते हैं.
कैशबैक के लिए बनाई गई है ये पॉलिसी
RBI बैंक के कार्ड के जरिए अगर आप किसी घरेलू फ्लाइट (domestic) फलाइट का टिकट बुक करते हैं तो आप एक ओर के टिकट पर 500 रुपये और दोनो ओर की राउंड ट्रिप के टिकट बुक करने पर 1000 रुपये की छूट ले सकते हैं. इसी तरह इंटरनेशनल फ्लाइट (international flight) की bookings करने पर आपको एक ओर से टिकट पर 1000 रुपये और राउंड ट्रिप पर लगभग 2000 रुपये कैशबैक मिलते हैं. ध्यान रहे 31st March 2020 तक ही इस ऑफर का लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
सिर्फ बुकिंग अमाउंट पर ही मिलेगा डिस्काउंट
ध्यान रहे इस ऑफर का लाभ सिर्फ Vistara's official website और mobile app के जरिए टिकट बुक करने पर ही मिलेगा. वहीं आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा इसका आंकलन आपके बुकिंग अमाउंट पर होगा. इसमें कनवेंस फीस, जीरो कैंसिलेशन प्रोटेक्शन या किसी अन्य तरह की सुविधा जैसे मील, इंश्योरेंस या बैगेज चार्ज पर डिस्काउंट नहीं मिलेगा. इस ऑफर का लाभ ऑफर की समय अवधि के दौरान एक ग्राहक सिर्फ एक बार ही ले सकेगा. इस ऑफर को सिर्फ रिटेल कार्ड मेम्बरों के लिए डिजाइन किया गया है. कॉर्पोरेट या कॉमर्शियल बुकिंग करने पर इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा.
06:56 PM IST