International Flights: सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को खोलने की दी मंजूरी, 27 मार्च से शुरू होंगी फ्लाइट्स
International Flights: देश में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने 27 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को खोलने का फैसला किया है.
भारत में शेड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों पर 23 मार्च, 2020 से प्रतिबंध लगा हुआ है. (Source: Reuters)
भारत में शेड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों पर 23 मार्च, 2020 से प्रतिबंध लगा हुआ है. (Source: Reuters)
International Flights: देश में कोरोना की तीसरी लहर के खत्म होने और कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के साथ ही केंद्र सरकार ने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को फिर से खोलने का फैसला किया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अधिकारियों के अनुसार, सरकार ने कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रतिबंध को हटाते हुए 27 मार्च से इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
— DGCA (@DGCAIndia) March 8, 2022
23 मार्च, 2020 से बंद हैं उड़ानें
भारत में शेड्यूल इंटरनेशनल कॉमर्शियल उड़ानों (Scheduled international flight services) पर 23 मार्च, 2020 से प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि एयर बबल समझौते के तहत, जुलाई 2020 से भारत और लगभग 35 अन्य देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल उड़ानें संचालित हो रही हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
27 मार्च से खुलेंगी उड़ानें
एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा, "स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श और कोविड-19 के मामलों में गिरावट को ध्यान रखते हुए, हमने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को फिर से शुरू करने का फैसला किया है."
एयर बबल व्यवस्था होगी रद्द
उन्होंने बताया कि इसी के साथ एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी. सिंधिया ने कहा कि सरकार के इस कदम के साथ मुझे विश्वास है कि यह क्षेत्र नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा.
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3,993 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले 662 दिनों में सबसे कम हैं.
06:56 PM IST