बढ़ सकता है हवाई किराया, तेल कंपनियों ने बढ़ाया ATF का दाम- ₹1.10 लाख/ किलो लीटर हुआ महंगा
ATF Price Hike: कई तेल कंपनियों ने एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों को बढ़ा दिया है. दिल्ली में ₹1.10 लाख/ किलो लीटर हुई महंगा. वहीं कोलकाता में ₹114979/किलो लीटर महंगा हो गया है.
ATF Price Hike: प्लेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अब सफर महंगा होने वाला है. कई तेल कंपनियों ने एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) की कीमतों को बढ़ा दिया है. दिल्ली में ₹1.10 लाख/ किलो लीटर हुई महंगा. वहीं कोलकाता में ₹114979/किलो लीटर, मुंबई में ₹109119/किलो लीटर और चेन्नई में ₹114133/किलो लीटर तेल महंगा हो गया है.
इतने बढ़े ATF के दाम
#NewsUpdates
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 16, 2022
⚡️बढ़ सकता है हवाई किराया, तेल कंपनियों ने बढ़ाया ATF का दाम
- आज से दाम 👇
दिल्ली= रू1.10 लाख/ किलो लीटर
कोलकाता= रू 114979/किलो लीटर
मुंबई= रू 109119/किलो लीटर
चेन्नई= रू114133/किलो लीटर
#Airfare pic.twitter.com/8hIL8y4JK1
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितनी बढ़ी थी कीमतें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ग्लोबल तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि के बाद इस साल हवाई ईंधन (Jet Fuel) या एविएशन टर्बाइल फ्यूल (ATF) की कीमतों में मार्च की शुरुआत में भी बढ़ाया गया था.सरकारी फ्यूल रिटेलर्स ने 1 मार्च को बताया था कि, 'राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 3,010.87 रुपये या 3.22 फीसदी बढ़कर 93,530.87 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई. जेट फ्यूल जो कि एक एयरलाइन की ऑपरेशन का लगभग 40 फीसदी है, इस साल नई ऊंचाई पर पहुंच गया है.
2022 की शुरुआत से हर पखवाड़े ATF की कीमतों में वृद्धि हुई है. 1 जनवरी से शुरू होने वाली पांच बढ़ोतरी में ATF की कीमतों में 19,508.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 26.35 फीसदी की वृद्धि हुई है. तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में मजबूती आने के बाद ATF की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
ATF की कीमतें पिछली बार नवंबर 2021 के मध्य में 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई थीं, इससे पहले 1 और 15 दिसंबर को कुल 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी.
11:51 AM IST