उड़ान स्कीम के तहत कलबुर्गी से बेंगलुरू और मैसूरु के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट, देखिए शिड्यूल
एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर ने RCS (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम)-उड़ान योजना के तहत कलबुर्गी से बेंगलुरू और मैसूरु के लिए सीधी फ्लाइटें शुरू की हैं. कलबुर्गी हवाई अड्डे को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार के सहयोग से बनाया है.
उड़ान स्कीम के तहत शुरू की गइ्रं ये उड़ाने (फाइल फोटो)
उड़ान स्कीम के तहत शुरू की गइ्रं ये उड़ाने (फाइल फोटो)
एयर इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर ने RCS (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम)-उड़ान योजना के तहत कलबुर्गी से बेंगलुरू और मैसूरु के लिए सीधी फ्लाइटें शुरू की हैं. कलबुर्गी हवाई अड्डे को भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने राज्य सरकार के सहयोग से बनाया है. यहां लोग काफी समय से एयर कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे. मांग को ध्यान में रखते हुए इस हवाई अड्डे को सरकार की RCS (उड़ान योजना) स्कीम के तहत चलाया जा रहा है. इस हवाई अड्डे के विकास से राज्य मुख्यालय और अन्य वाणिज्यिक केंद्रों के बीच सीधे संपर्क स्थापित हो सकेगा.
स्थानीय लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा
यहां स्थानीय लोगों के पास अब तक सिर्फ ट्रेन से यात्रा करने का विकल्प था जो 15 घंटे से अधिक समय लेता है. सड़क से 13 घंटे की यात्रा के बाद गुलबर्गा से मैसूरु तक पहुंचा जाता है. अब यहां के स्थानीय लोग 3 घंटे की फ्लाइट से सीधे अपने मैसूर पहुंच सकेंगे. इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने से तीर्थयात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
इस रूट पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एलायंस एयर अपने 70 सीटर ओप्यूलेंट विमानों के जरिए इस रूट पर सेवाएं देगा. एलायंस एयर फिलहाल 59 गंतव्यों को जोड़ता है, कलबुर्गी के साथ एलायंस एयर के दायरे में 60 हवाई अड्डे होंगे. कलबुर्गी- बेंगलुरु -मैसूरु हवाई मार्ग पर फ्लाइटें शुरू होने के साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय 238 रूटों पर RCS स्कीमों के तहत फ्लाइटें चला रहा है.
12:07 PM IST