दीवार से टकराई Air India की फ्लाइट, 136 यात्रियों में दहशत
तमिलनाडु में गुरुवार-शुक्रवार रात बड़ा विमान हादसा टल गया
विमान एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरने के दौरान नियंत्रण खोकर एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल से टकरा गया. (फाइल फोटो)
विमान एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरने के दौरान नियंत्रण खोकर एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल से टकरा गया. (फाइल फोटो)
तमिलनाडु में गुरुवार-शुक्रवार रात बड़ा विमान हादसा टल गया. एयर इंडिया का विमान IX-611 गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे त्रिची (तिरुचेरापल्ली) एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरने के दौरान नियंत्रण खोकर एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल से टकरा गया. विमान का ATC से संपर्क टूट गया. उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर कराई गई.
फिलहाल विमान पार्किंग बे में है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. यात्रियों को दूसरे प्लेन से दुबई भेजने का बंदोबस्त किया जा रहा है. डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
जी न्यूज की खबर के मुताबिक एयर इंडिया विमान IX-611 रात करीब डेढ़ बजे, त्रिची (तिरुचेरापल्ली) तमिलनाडु से दुबई के लिए उड़ा था. विमान में करीब 136 यात्री थे. दीवार से टकराने के कारण विमान का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था. एयर इंडिया के मुताबिक घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. जांच पूरी होने तक पायलट और सह-पायलट को ड्यूटी से ऑफ रखा गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना की जानकारी डीजीसीए को दे दी है. एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दूसरे विमान को मुंबई से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया है. एएनआई के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि डीजीसीए के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.
01:23 PM IST