₹1515 शुरुआती किराये में AirAsia India से उड़ान भरने का मौका, बुकिंग सिर्फ 5 अगस्त तक, जानें पूरी बात
AirAsia India offer: एयरलाइन ने इस ऑफर को Hi5 सेल नाम दिया है. इस 1515 रुपये के किराये में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट फीस शामिल हैं और इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सेवाएं शामिल नहीं हैं.
AirAsia India offer: अगर आप आने वाले दिनों में सफर पर जाने वाले हैं तो अभी बुकिंग के लिए आपके पास शानदार मौका है. घरेलू एयरलाइन कंपनी एयरएशिया इंडिया महज 1515 रुपये की शुरुआती किराये पर फ्लाइट से सफर करने का शानदार ऑफर (AirAsia India Hi5 sale offer)दे रही है. हां, आपको इस ऑफर का फायदा लेने के लिए 5 अगस्त 2022 तक ही बुकिंग करा लेनी होगी. एयरलाइन ने इस ऑफर को Hi5 सेल नाम दिया है.
कहां करनी होगी बुकिंग
इस ऑफर के तहत आप एयरएशिया इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट airasia.co.in पर फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं. इसके अलावा, एयरलाइन के ऐप या tata neu ऐप पर भी विजिट कर अपना फ्लाइट टिकट (flight ticket offers today)बुक कर सकते हैं. यहां बता दें, इस 1515 रुपये के किराये में बेस फेयर, टैक्स और एयरपोर्ट फीस शामिल हैं और इसमें सुविधा शुल्क या सहायक सेवाएं शामिल नहीं हैं.
कब से कब तक कर सकेंगे सफर
खबर के मुताबिक, एयरलाइन (AirAsia India) के इस खास ऑफर के तहत आप 18 अगस्त 2022 से लेकर 25 मार्च 2023 तक सफर कर सकते हैं.एयरलाइन का कहना है कि ऑफर के तहत सीटें सीमित हैं और सभी तारीख, फ्लाइट्स या रूट्स के लिए उपलब्ध नहीं भी हो सकती हैं. यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है. यहां ध्यान रहे कि एक बार पेमेंट हो जाने के बाद रिफंड नहीं होगा.अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो इस पर सामान्य नियम लागू होते हैं.
Hi5 to the good times! Enjoy special fares with AirAsia India’s #Hi5Sale, starting from ₹1515! Book now till 5 August on https://t.co/4gF7kebVg3 or the AirAsia India and @tata_neu mobile apps and earn #NeuCoins! #Hi5Performance pic.twitter.com/7KDSPqlINA
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) August 3, 2022
TRENDING NOW
टाटा संस की 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी
एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने पिछले महीने भी ऐसा शानदार ऑफर पेश किया था जिसमें शुरुआती किराया 1497 रुपये था. यह ऑफर 26 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक यात्रा के लिए था. AirAsia India में टाटा संस की 83.67 फीसदी की हिस्सेदारी है. एयरलाइन में बाकी हिस्सेदारी एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (AAIL) के पास है, जो मलेशिया के एयरएशिया समूह (AirAsia Group) का हिस्सा है.
03:54 PM IST