विमान यात्रा हो सकती है महंगी, अगर यात्री फ्लाइट में लेंगे इस सुविधा का मजा
भारतीय विमानों में हवाई यात्रा (Air Travel) करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. घरेलू विमानों में उड़ान के दौरान यात्रियों को अब इंटरनेट (Internet) की सुविधा का फायदा मिल सकेगा. सरकार ने विमान में उड़ान के दौरान Wifi के जरिए इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है.
सरकार ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. (Dna)
सरकार ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. (Dna)
भारतीय विमानों में हवाई यात्रा (Air Travel) करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. घरेलू विमानों में उड़ान के दौरान यात्रियों को अब इंटरनेट (Internet) की सुविधा का फायदा मिल सकेगा. सरकार ने विमान में उड़ान के दौरान Wifi के जरिए इंटरनेट सेवाओं के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. सरकार ने इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह कदम यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के साथ ही घरेलू उड़ानों को वैश्विक एयरलाइंस के बराबर खड़ा करने के लिए उठाया गया है.
दूरसंचार विभाग (Telecom Department, DoT) ने दो साल पहले भारतीय हवाई क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल संचार दोनों के लिए अनुमति की सिफारिश की थी. यह सुविधा एयरलाइंस को अधिक राजस्व एकत्र करने में मदद करेगी और साथ ही साथ टेलीकॉम को भी कमाई करने में मदद मिलेगी. उद्योग से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मानकों के अनुसार यह सेवा शुरू में थोड़ी महंगी हो सकती है.
हाल ही में विस्तारा एयरलाइंस ने इन-फ्लाइट डेटा सेवाओं के लिए टाटा समूह (Tata Group) की कंपनी नेल्को के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) है. इसके भारत के अंदर उड़ान कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले पहले घरेलू वाहक बनने की संभावना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि पायलट-इन-कमांड Wifi के माध्यम से उड़ान के समय विमान में यात्रियों द्वारा इंटरनेट सेवाओं के उपयोग की अनुमति दे सकता है. फ्लाइट मोड या एयरप्लेन मोड के साथ लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ई-रीडर आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अधिसूचना में कहा गया है कि बशर्ते महानिदेशक इसमें वाई-फाई से उड़ान में इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल के लिए विमान को प्रमाणित करेंगे. इसके अलावा अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि विमानों के लैंड करने या रन वे के समय इस सेवा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सरकार ने अपनी हालिया अधिसूचना में यह भी कहा है कि उसे मसौदा नियमों के संबंध में जनता से कोई आपत्ति या सुझाव नहीं मिला है. वर्तमान में यह सेवा केवल रक्षा कर्मियों के लिए उपलब्ध है.
01:32 PM IST