दिसंबर से आसान हो जाएगी इस देश की यात्रा, एविएशन इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर
इटली की विमानन कंपनी एयर इटली ने भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की है.
मिलान हवाई अड्डे से दिल्ली के बीच सेवा 7 दिसंबर और मुंबई-मिलान मार्ग पर परिचालन 14 दिसंबर को शुरू होगी. (फाइल फोटो)
मिलान हवाई अड्डे से दिल्ली के बीच सेवा 7 दिसंबर और मुंबई-मिलान मार्ग पर परिचालन 14 दिसंबर को शुरू होगी. (फाइल फोटो)
इटली की विमानन कंपनी एयर इटली ने भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की है. एयर इटली दिसंबर से मालपेन्सा मिलान से दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगी. पहले उसकी अक्टूबर में ही उड़ान सेवा शुरू करने की योजना थी.
कंपनी ने बयान में कहा कि दोनों हवाई मार्गों पर 252 सीटों वाला ए330 एयरबस विमान को लगाया जायेगा. इसमें 24 बिजनेस श्रेणी और 228 इकोनॉमी श्रेणी की सीटों होंगी. एयर इटली के मुख्य परिचालन अधिकारी रोसेन दिमित्रोव ने कहा, 'हम इटली के एशिया के दो प्रमुख व्यापारिक और पर्यटन शहरों- मुंबई और नई दिल्ली- को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं.'
एयर इटली की सप्ताह में 3-3 उड़ानें मुंबई और दिल्ली के लिए होंगी. मिलान हवाई अड्डे से दिल्ली के बीच सेवा 7 दिसंबर और मुंबई-मिलान मार्ग पर परिचालन 14 दिसंबर को शुरू होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(एजेंसी इनपुट केे साथ)
02:46 PM IST