Air India ने इस रूट पर 8 फरवरी तक कैंसिल की उड़ान, कोरोना वायरस का असर
चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात बेकाबू हो गए हैं. चीन में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है. हॉन्गकॉन्ग में भी कोरोना वायरस से मौत का एक मामला सामने आया है.
7 फरवरी को AI314 को रवाना होगी. (Dna)
7 फरवरी को AI314 को रवाना होगी. (Dna)
चीन में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात बेकाबू हो गए हैं. चीन में जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गई है. हॉन्गकॉन्ग में भी कोरोना वायरस से मौत का एक मामला सामने आया है. इस बीच, एयर इंडिया (Air India) ने अपनी हांगकांग (Hongkong) की उड़ानों पर 8 फरवरी तक रोक लगा दी है. कंपनी के CMD अश्विनी लोहानी ने Tweet किया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए Air India अपनी हांगकांग की उड़ानों को कैंसिल कर रही है. 7 फरवरी को AI314 को रवाना होगी.
चीन और फिलीपींस के बाद इस घातक वायरस के कारण होने वाली मौतों में हांगकांग तीसरा देश बन गया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि यहां इस वायरस से संक्रमित 20,438 मामलों की पुष्टि हो गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसने 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और झिंजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से सोमवार को 3,235 नए मामलों की पुष्टि और 64 मौतों की रिपोर्ट प्राप्त की.
#FlyAI : Air India is suspending its operations to HongKong in view of the #coronovirus situation after flying AI314 on 7th February, 2020 from Delhi to Hongkong and AI315 from Hongkong to Delhi on 8th February. Please contact customer care for further assistance in this regard.
— Air India (@airindiain) February 4, 2020
TRENDING NOW
ये सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुईं हैं, जिसकी राजधानी वुहान कोरोनावायरस के प्रकोप का केंद्र है. सोमवार को ही 492 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. जबकि 2,788 मरीज गंभीर स्थिति में रहे और कुल 23,214 लोगों पर वायरस से संक्रमित होने का संदेह बना रहा.
ठीक होने के बाद से कुल 632 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. आयोग ने कहा कि 221,015 करीबी संबंध के मामले सामने आए थे, इनमें से 12,755 को सोमवार को छुट्टी दे दी गई. जबकि 171,329 को मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 11वीं द्विवर्षीय रक्षा प्रदर्शनी डिफेंसएक्सपो 2020 का दौरा रद्द कर दिया है. सरकार ने पिछले सप्ताह कहा था कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो में कोरोनावायरस से प्रभावित देशों से आने वाले प्रतिनिधियों की पूरी स्क्रीनिंग की जाएगी.
रक्षा सचिव अजय कुमार ने 31 जनवरी को कहा था कि हम कोरोनावायरस से सतर्क हैं. हम जरूरी प्रबंध करेंगे. हम मानकों पर आधारित संचालन प्रक्रिया का पालन करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर स्क्रीनिंग की जाएगी.
03:46 PM IST