यात्रियों की चांदी, Air India Express लेकर आया धांसू सेल, हर फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट
Air India Express, Christmas comes early sale: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आगामी क्रिसमस, छुट्टियां के सीजन के लिए पैसेंजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी दो दिसंबर 2023 से 30 मई 2024 की फ्लाइट्स पर 30 फीसदी तक डिस्काउंट दे रही है.
Air India Express, Christmas comes early sale: क्रिसमस भले ही एक महीना दूर है लेकिन, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक महीने पहले ही तोहफा दे दिया है. आगामी छुट्टियों के सीजन के मद्देनजर एयर इंडिया एक्सप्रेस "Christmas comes Early" सेल की शुरुआत करने जा रही है. इस सेल के तहत टिकट बुकिंग पर पैसेंजर्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में 30 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा. गौरतलब है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हैदराबाद से लखनऊ, कोच्ची और अमृतसर के लिए नए रूट्स को शुरुआत किया है.
Air India Express, Christmas comes early sale: 30 नवंबर 2023 तक छूट का उठा सकते हैं फायदा
पैसेंजर्स 30 नवंबर 2023 तक इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. 2 दिसंबर 2023 से 30 मई 2024 की तारीख तक की घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स टिकट बुकिंग में यात्रियों को 30 फीसदी छूट मिलेगी. लॉग इन मेंबर्स को एक्स्ट्रा सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही मोबइल ऐप और वेबसाइट airindiaexpress.com पर कोई कन्वीनियंस फीस नहीं होगी. टाटा न्यूपास रिवॉर्ड प्रोग्राम के मेंबर्स 8 फीसदी न्यू कॉइन्स जीत सकते हैं. साथ ही उन्हें खाने, सीट, बैगेज में डील मिलेगी. साथ ही कैंसिलेशन फीस नहीं ली जाएगी.
Air India Express, Christmas comes early sale: इन रूट्स पर बेहतरीन डील
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन बेंगलुरु-कोच्ची, बेंगलुरु- कन्नूर, बेंगलुरु-मैंगलौर, बेंगलुरु-तिरुवनंतपुर, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कन्नूर- तिरुवनंतपुर और बेंगलुरु-तिरुचिरापल्ली के रूट्स पर बेहतरीन डील ऑफर कर रही है. एयर इंडिया एक्सप्रेस रोजाना 300 फ्लाइट्स का परिचालन होता है. इसमें 30 घरेलू और 14 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हैं. एयर इंडिया के बेड़े में कुल 57 एयरक्राफ्ट हैं. इसमें 29 बोइंग और 28 एयरबस A320 हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा था कि अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी के साथ, हम कम समय में आकार में दोगुना हो जाएंगे. उन्होंने कहा, "अगले 5 वर्षों के दौरान, हमारा लक्ष्य घरेलू भारत और शॉर्ट-हॉल अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैले नेटवर्क के साथ लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों के बेड़े को विकसित करना है."
07:16 PM IST