AirAsia Free Flight Tickets: ये कंपनी दे रही 50 लाख मुफ्त फ्लाइट टिकट, जानें क्या है ऑफर की लास्ट डेट
AirAsia Free Flight Tickets: एयर एशिया अपनी जोरदार वापसी का जश्न लोगों को फ्री में हवाई यात्रा का मौका देकर मना रही है. इस मौके पर एयर एशिया ने 50 लाख टिकट फ्री में दे रही है.
AirAsia Free Flight Tickets: एयर एशिया अपनी जोरदार वापसी का जश्न लोगों को फ्री में हवाई यात्रा का मौका देकर मना रही है. इस मौके पर कंपनी 50 लाख टिकट फ्री में दे रही है. एयरएशिया ने एक ट्वीट में बताया कि ये सेल सोमवार 19 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है और यह सीमित समय के लिए रहेगी. कंपनी ने फ्री में टिकट बांटने की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर शेयर की है.
AirAsia's BIG Sale is back! Enjoy 5 Million FREE Seats* starting today until 25 September 🥳
— airasia Super App (@airasia) September 19, 2022
**Domestic: All-in from RM23, Asean: All-in from RM54.
*Includes airport taxes, MAVCOM fee, fuel surcharges and other applicable fees.
T&C apply.
Read more: https://t.co/Pe2kRcZC7L
कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी
एयरएशिया के ग्रुप चीफ कमर्शियल ऑफिसर कैरन चैन ने कहा, अपने 21 वें जन्मदिन के मौके पर हम अपने यात्रियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने अब तक हम पर भरोसा किया और बढ़ चढ़ कर योगदान दिया है. कोरोना के बाद हमने अपने बहुत से पसंदीदा मार्गों को फिर से शुरू किया है. दुनियाभर में सीमाओं को धीरे-धीरे फिर से खोलने के जश्न के लिए एक साथ रखी गई थी और इस सब के हम सभी को हमारी बड़ी बिक्री का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और हमेशा हवाई यात्रा को सभी के लिए सुलभ बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
कब तक कर सकेंगे यात्रा?
कंपनी ने ट्वीट में बताया कि यह शानदार ऑफर 19 सितंबर से 25 सितंबर रहेगा. आप इस बीच कभी भी टिकट करते हैं तो आपका कोई चार्ज नहीं लगेगा. इस टिकट से आप अगले साल 1 जनवरी 2023 से 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा कर सकेंगे.
वेबसाइट से बुक कराएं टिकट
यह फ्री टिकट आप एयरएशिया के अधिकारिक वेबसाइट से जाकर बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही यह टिकट ऐप पर भी उपलब्ध है. आप एयरएशिया सुपर ऐप या वेबसाइट पर 'फ्लाइट्स' आइकन पर क्लिक करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों के लिए है ऑफर
इस ऑफर के तहत आप कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इसमें बैंकॉक (Suvarnabhumi) से क्राबी और फुकेत के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है. साथ ही बैंकॉक (Don Mueang) से चियांग माई, सकोन के लिए सीधी उड़ान शामिल हैं. नकोर्न, नकोर्न श्रीथमरत, क्राबी, फुकेत, न्हा ट्रांग, लुआंग प्राबांग, मांडले, नोम पेन्ह, पिनांग, और कई अन्य रूटों पर भी फ्लाइट शामिल हैं.
05:02 PM IST