इस एयरलाइन कंपनी ने दिया नए साल का तोहफा, बस कल तक का है मौका, जानिए डीटेल्स
Air Asia Offer: 25 दिसंबर 2022 तक बुकिंग करने पर यह ऑफर उपलब्ध है. इस दौरान आप 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक सफर करने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
इस एयरलाइन कंपनी ने दिया नए साल का तोहफा, बस कल तक का है मौका, जानिए डीटेल्स
इस एयरलाइन कंपनी ने दिया नए साल का तोहफा, बस कल तक का है मौका, जानिए डीटेल्स
Air Asia Offer: अगर आप भी नए साल में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, एयर एशिया ने अपने ग्राहकों के लिए नए साल के मौके पर सेल का ऐलान किया है. इस सेल में आपको काफी डिस्काउंट भी मिल रहा है. इस सेल में बेंगलुरू-कोच्चि वाले रूट पर किराया 1,497 रुपये से शुरू है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास सिर्फ एक दिन का समय है. मतलब कि 25 दिसंबर 2022 तक बुकिंग करने पर यह ऑफर उपलब्ध है. इस दौरान आप 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 तक सफर करने के लिए बुकिंग कर सकते हैं.
Bank your new year resolutions now! Ring in 2023 with our #NewYearNewDeals sale, with fares starting ₹1,497! Book till 25 Dec for travel till 15 Apr 2023 on https://t.co/QiptjwMRjT or the AirAsia India mobile app. pic.twitter.com/bEwWXFlcLY
— AirAsia India (@AirAsiaIndia) December 23, 2022
ऑफर का कैसे ले सकते हैं फायदा?
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए एयरलाइन ने वेबसाइट www.airasia.co.in, मोबाइल ऐप और दूसरे बड़े बुकिंग चैनल्स पर की गई बुकिंग्स पर ऑफर दिया है. इसके अलावा लॉयल्टी बेनेफिट्स के तहत, NeuPass मेंबर्स को वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग करने पर फ्रूट प्लैटर और प्रायोरिटी चेक-इन का भी बेनेफिट मिलेगा. एयर एशिया इंडिया ने 12 जून, 2014 को संचालन शुरू किया था और यह पूरे देश में 50 से ज्यादा डायरेक्ट और 100 कनेक्टिंग रूट्स पर उड़ानों का संचालन करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Indigo पर भी मिल रहा ऑफर
इंडिगो एयरलाइंस भी नए साल पर यात्रियों के लिए स्पेशल हॉलीडे सेल (Special Holiday Sale) लेकर आया है. इस सेल में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल (Domestic and International Flight) टिकट की कीमत 2,023 रुपये और 4,999 रुपये से शुरू होगी. यह सेल 15 जनवरी 2023 से लेकर 14 अप्रैल 2023 तक की यात्रा के लिए वैलिड है. अगर कोई 15 जनवरी से 14 अप्रैल के दौरान यात्रा के लिए आज से तीन दिन तक टिकट खरीदता है तो उसे टिकट पर छूट मिलेगा. IndiGo की वेबसाइट के अनुसार, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री 23 दिसंबर 2022 को 6 बजे से लेकर 25 दिसंबर 2022, 23:59 बजे तक टिकट बुक करा सकते हैं.
05:59 PM IST