YEAR ENDER 2018: साल के जाते-जाते कार कंपनियों ने कर दी बंपर छूट की बारिश, इन कारों पर है इतना डिस्काउंट
साल 2018 खत्म होने में महज चंद दिनों का फासला है. इसके बाद कार कंपनियां कार की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. हालांकि, नए-नए मॉडल भी बाजार में आने को तैयार है.
कार कंपनियां जनवरी में कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं.
कार कंपनियां जनवरी में कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं.
साल 2018 कार कंपनियों के लिए खास रहा. इस दौरान कई नई कारें बाजार में आईं. आमतौर पर हर साल कार कंपनियां अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए दिसंबर में स्पेशल सेल या ऑफर की पेशकश करती हैं. लेकिन इस साल यह पेशकश बड़े पैमाने पर और करीब-करीब हर मॉडल पर देखने को मिल रही है. साल 2018 खत्म होने में महज चंद दिनों का फासला है. इसके बाद कार कंपनियां जनवरी में कार की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही हैं. हालांकि, नए-नए मॉडल भी बाजार में आने को तैयार है. अगर आप भी बचे हुए सात-आठ दिनों में कम दाम पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. इसके बाद आपको अधिक जेब ढीली करनी होगी.
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी अपनी कार डिजायर पर कुल 90,100 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. पेट्रोल वेरिएंट पर 45,100 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी है. वहीं, डीजल वेरिएंट पर 60,100 रुपये का डिस्काउंट और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है
ह्युंडई ग्रांड आई10 स्पोर्ट्ज
इस हैचबैक कार पर 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.12 लाख रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. हां, डिस्काउंट कितना होगा यह कार के रंग पर निर्भर करता है. ह्युंडई ग्रांड आई10 पर ग्राहकों को 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. साथ में कंपनी की तरफ से एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी.
TRENDING NOW
फोर्ड फिगो
अगर आप टाइटैनियम एटी पेट्रोल वेरिएंट खरीदते हैं तो 1.01 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट उपलब्ध है. अगर आप फोर्ड की कार एक्सचेंज करते हैं तो 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. दूसरी कार को एक्सचेंज करने पर 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट है. फोर्ड फिगो के ट्रेंड एमटी, टाइटैनियम एमटी पेट्रोल वेरिएंट पर 58,050 रुपये तक का कैश डिस्काउंट.
होंडा ब्रियो
होंडा की चर्चित हैचबैक ब्रियो खरीदने पर 1 रुपये में 19,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री में पा सकते हैं. कार पर कॉरपोरेट डिस्काउंट भी है. हालांकि, यह डिस्काउंट अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होगा.
निसान माइक्रा
दिसंबर के इस महासेल में माइक्रा एक्टिव पर 18 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके साथ ही इस पर 20,000 रुपये की कीमत का फ्री इंश्योरेंस और 18,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो इस कार पर आपको 7,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी.
हुंडई इलाइट आई20
हुंडई इलाइट आई20 पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ में कंपनी की तरफ से एक्सटेंडेड वारंटी भी. ईओन पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
होंडा जैज
होंडा जैज के VX MT, VX MT डीजल और VX CVT वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. साथ ही मात्र 1 रुपये में 25,000 रुपये का इंश्योरेंस फ्री में ले सकते हैं. इस कार पर कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
टाटा बोल्ट
टाटा बोल्ट पर 50,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट. साथ में कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
डैटसन रेडी गो
डैटसन रेडी गो Go के 800सीसी वेरिएंट पर 8,500 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही 10,000 रुपये की कीमत का 1 रुपये में फ्री इंश्योरेंस. सरकारी कर्मचारी को 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पाने का है मौका.
रेनो क्विड
रेनो की छोटी कार क्विड पर पहले साल के लिए 10,000 से 20,000 रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस. साथ ही 2,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट है. क्विड पर यह ऑफर पूरे देशभर में लागू है. जागरण की खबर के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, झारखंड, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, मेघालय, नगालैंड, सिक्किम, आसनसोल के ग्राहकों को 6,500 की अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
04:41 PM IST