Yamaha Motor के नेतृत्व में इस ईवी स्टार्टअप ने जुटाए ₹335 करोड़, कंपनी इन काम में करेगी फंड का इस्तेमाल
Startup River Funding: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप रिवर ने मंगलवार को कहा कि उसने यामाहा मोटर कंपनी के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 335 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Startup River Funding: स्टार्टअप कंपनी रिवर ने एक ऑटो मेकर कंपनी के जरिए 40 मिलियन डॉलर जुटाने की योजना बनाई है. बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप रिवर ने मंगलवार को कहा कि उसने यामाहा मोटर कंपनी के नेतृत्व में सीरीज बी राउंड में 40 मिलियन डॉलर यानी लगभग 335 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड में मौजूदा निवेशक अल-फुतैम ऑटोमोटिव, लोअरकार्बन कैपिटल, टोयोटा वेंचर्स और मनिव मोबिलिटी की भी भागीदारी देखी गई.
फंड का इस्तेमाल यहां किया जाएगा
यह फंड देश भर में रिवर के डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने में मदद करेगी और इसका उपयोग भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की श्रृंखला के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश करने के लिए भी किया जाएगा.
रिवर के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद मणि ने कहा कि यह निवेश 2030 तक अरबों डॉलर का ग्लोबल यूटिलिटी-लाइफस्टाइल ब्रांड बनाने की हमारी योजना के लिए एक महत्वपूर्ण बढ़ावा है. हमने पिछले दो सालों में रिसर्च एंड डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ा आधार बनाया है और अब, बढ़ने का समय आ गया है.
इंडी नाम का पहला प्रोडक्ट शुरू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिवर ने अक्टूबर 2023 में 'इंडी' नामक अपना पहला प्रोडक्ट बेचना शुरू किया. इंडी को पूरी तरह से बेंगलुरु में अपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट सुविधा में डिजाइन और डेवलप किया गया था और शहर के बाहरी इलाके में निर्मित किया गया था.
यामाहा मोटर के न्यू बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर के मुख्य महाप्रबंधक हाजीम "जिम" एओटा ने कहा कि हम इतने कम समय में रिवर की ओर से हासिल किए गए अचीवमेंट से प्रभावित हैं, खासकर डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर मजबूत फोकस के साथ.
₹565 करोड़ हो जाएगी संचयी निधि
यह राउंड मार्च 2021 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी द्वारा जुटाई गई संचयी निधि को 68 मिलियन डॉलर (565 करोड़ रुपये) तक ले जाता है. अल-फ़ुतैम ऑटोमोटिव के सीईओ पॉल विलिस ने कहा कि हम कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इंडी के लिए मजबूत संभावनाएं भी देखते हैं. हम भारत के अंदर और बाहर दोनों जगह रिवर के विकास के अगले फेज को लेकर उत्साहित हैं.
02:20 PM IST