Yamaha का ये नया स्कूटर कभी नहीं खोएगा! कंपनी ने दिया ऐसा फीचर जो बताएगा लोकेशन, जानें कीमत
'The Call of the Blue' ब्रांड कैंपेन के तहत कंपनी ने RayZR 125 Street Rally के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. अब इस स्कूटर को खरीदने पर ग्राहकों को 2 नए फीचर्स मिलेंगे.
स्कूटर की दुनिया में एक और प्रोडक्ट आ गया है. Yamaha India ने इंडियन मार्केट में अपना अपडेटेड Yamaha RayZR 125 को लॉन्च किया है. इस नए अवतार में कंपनी ने कई सारे फीचर्स को जोड़ा है. 'The Call of the Blue' ब्रांड कैंपेन के तहत कंपनी ने RayZR 125 Street Rally के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. अब इस स्कूटर को खरीदने पर ग्राहकों को 2 नए फीचर्स मिलेंगे. पहला इसमें Answer Back का ऑप्शन मिलेगा और दूसरा LED DRLs का भी सपोर्ट मिलेगा. इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार है. यहां जानिए कि इस स्कूटर में क्या-क्या नए फीचर्स मिलने वाले हैं और इसकी कीमत कितनी है?
RayZR Street Rally का डिजाइन
RayZR Street Rally में स्पोर्टी इंटरनेशनल डिजाइन और इनोवेशन स्पिरिट दिखती है. ये Armoured Energy और मोटरसाइकिल लाइक डिजाइन के साथ आता है. ये कंपनी के पोर्टफोलियो में एक वाइब्रेंट एडिशन है, जो अब ऑल न्यू Cyber Green कलर में भी मिलेगा.
1 लाख रुपए से भी कम कीमत
इस कलर के अलावा इस स्कूटर में आपको दो और कलर मिलते हैं, जो पहले से मौजूद हैं. इसमें Ice Fluo-Vermillion और मैट ब्लैक कलर शामिल है. कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 98,130 एक्स-शोरूम (दिल्ली) है. इस स्कूटर में कंपनी ने 2 नए और लेटेस्ट फीचर्स को अपडेट किया है.
कंपनी ने पेश किए ये नए फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें इनोवेटिव ‘Answer Back’ फंक्शन दिया गया है. इस फीचर के जरिए भीड़भाड़ वाले इलाके में पार्क स्कूटर को आप आसानी से ढूंढ सकेंगे. मोबाइल ऐप के जरिए ‘Answer Back’ बटन दबाकर इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है. इस दौरान स्कूटर ब्लिकंर्स फ्लैश और बजर का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन बताएगा.
इसके अलावा स्कूटर में LED DRLs दिए गए हैं, ताकि रोड सेफ्टी बढ़ जाए. इसके अलावा, टू लेवल सीटिंग कंफर्ट के साथ सीट में डुअल टोन कलर का सपोर्ट है. इसके अलावा नए वेरिएंट में रिफ्रेश स्टायलिंग एलिमेंट्स दिए हैं और स्कूटर के पूरे डिजाइन को भी बेहतर किया है.
RayZR Street Rally के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये स्कूटर Armoured Energy के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इस स्कूटर में 125 सीसी फाई ब्लू कोर इंजन और हाइब्रिड पावर असिस्ट्स दिया गया है. इसके अलावा इसमें एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो स्मार्ट मोटर जनरेटर (SMG) के साथ आता है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 21 लीटर का बूटस्पेस, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ऑटोमोबाइल स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
11:22 AM IST