Yamaha ने खोले 400 Blue Square शोरूम; इन शहरों में बिजनेस बढ़ाने पर फोकस, प्रीमियम बाइक और स्कूटर की होगी बिक्री
कंपनी ने बीते 6 महीनों में 100 नए आउटलेट्स को जोड़ा है. यह तीव्र विस्तार एक बेजोड़ ग्राहक-केंद्रित अनुभव प्रदान करने के लिए यामाहा की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
यामाहा इंडियन मोटर ने फेस्टिव सीजन में अपनी सेल्स बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाने के लिए नए शोरूम खोलने का ऐलान किया है. कंपनी ने देशभर में 400 ब्लू स्क्वैयर (Blue Square) शोरूम की स्थापना करने का माइलस्टोन रचा है. कंपनी ने बीते 6 महीनों में 100 नए आउटलेट्स को जोड़ा है. यह तीव्र विस्तार एक बेजोड़ ग्राहक-केंद्रित अनुभव प्रदान करने के लिए यामाहा की चल रही प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. अपनी प्रीमियम दोपहिया पेशकशों को ग्राहकों के करीब लाकर, विशेष रूप से भारत के तेजी से बढ़ते टियर-2 और टियर-3 शहरों में, यामाहा देश भर में अपने उपभोक्ताओं की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा कर रही है.
2018 में शुरू किया था ये कैंपेन
कंपनी ने साल 2018 में ‘The Call of The Blue’ ब्रांड कैंपेन को लॉन्च किया था. इस कैंपेन के जरिए कंपनी का फोकस कस्टमर्स तक प्रीमियम ऑफरिंग लाना है और स्ट्रॉन्ग कनेक्शन बिल्ड करना है. 2019 में ब्लू स्क्वायर शोरूम की शुरूआत एक विशेष वातावरण बनाने में सहायक रही है जो यामाहा के रेसिंग डीएनए को दर्शाता है और प्रदर्शन-उन्मुख उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करता है.
ग्राहकों की सुविधा के लिए खोले ये आउटलेट्स
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन Eishin Chihana ने कहा कि 400 ब्लू स्क्वैयर शोरूम का आंकड़ा पार करना ये दिखाता है, हमारी कंपनी कस्टमर के लिए कितना काम कर रही है. खासतौर पर भारत में टियर-2 और टियर-3 शहरों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. उन्होंने आगे कहा कि इन आउटलेट्स के जरिए हम ग्राहकों को प्रीमियम, पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस देना चाहते हैं.
Blue Square शोरूम में प्रीमियम प्रोडक्ट्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस शोरूम में कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाता है. इसमें track-oriented R3, street fighter MT-03 और maxi-sport AEROX 155 स्कूटर को शामिल किया गया है. वहीं ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम वाले मॉडल्स को भी इसमें शामिल किया जाता है.
इसके अलावा इन आउटलेट्स में YZF-R15 V4, MT-15 V2, FZ-X, Fascino 125 FI Hybrid और Ray ZR Street Rally 125 FI हाइब्रिड जैसे मॉडल्स को भी शोकेस किया जाता है.
01:27 PM IST