YAMAHA उतारेगा BS-VI वाली बाइक-स्कूटर, नवंबर से बाजार में होगी एंट्री, कीमत भी होगी ज्यादा
Yamaha: यामाहा ने अपने बयान में कहा कि बीएस-6 स्टैंडर्ड आधारिकत इन मोटरसाइकिल और स्कूटर की लागत में बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा असर कस्टमर्स पर होगा.
1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा. (फोटो साभार - यामाहा)
1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा. (फोटो साभार - यामाहा)
टू व्हीलर्स की दिग्गज कंपनी YAMAHA भारत में BS-6स्टैंडर्ड वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर लेकर आ रही है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि वह कार्बन उत्सर्जन के नए स्टैंडर्ड वाली मोटरसाइकिल इसी साल नवंबर में भारत में बाजार में लानी शुरू कर देगी. कंपनी के चेयरमैन ने मंगलवार को किए गए अनाउंसमेंट में जानकारी देते हुए कहा कि यामाहा BS-6स्टैंडर्ड वाले स्कूटर को जनवरी 2020 में तय तारीख से पहले ही पेश करनी शुरू कर देगी.
कीमत में 10-15 प्रतिशत का हो जाएगा इजाफा
यामाहा ने अपने बयान में कहा कि बीएस-6 स्टैंडर्ड आधारिकत इन मोटरसाइकिल और स्कूटर की लागत में बढ़ोतरी होगी. इसका सीधा असर कस्टमर्स पर होगा. कंपनी के मुताबिक, मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमत में करीब 10-15 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिल सकता है.
कंपनी ने हालांकि यह भी भरोसा दिया है कि इन नए प्रॉडक्ट के कुछ चुनिंदा मॉडल में साइड स्टैंड स्विच जैसे फीचर दिए जाएंगे. साइड स्टैंड स्विच सिस्टम में मोटरसाइकिल-स्कूटर में इंजन तब तक स्टार्ट नहीं होगा जब तक कि साइड स्टैंड पूरी तरह से हट नहीं जाता. YAMAHA की चेन्नई स्थित प्लांट में BS-6स्टैंडर्ड वाली मोटरसाइकिल और स्कूटर की मेनुफैक्चरिंग तेजी से चल रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(फोटो साभार - यामाहा)
2020 से नया नियम होगा लागू
नए नियम के मुताबिक, 1 अप्रैल 2020 से देश में सिर्फ बीएस-6 उत्सर्जन मानक वाली गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा. ऑटो मोबाइल कंपनियों को इससे पहले बीएस-4 गाड़ियों को बेचना होगा. तय समयसीमा के बाद बीएस-4 वाली गाड़ियां गोदाम से बाहर नहीं निकल पाएंगी. हालांकि इस नियम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है.
BS-6 स्टैंडर्ड गाड़ियों में एक खास फिल्टर लगाए जाएंगे जिससे पॉल्यूशन में 0-90% पीएम 2.5 जैसे कण पर लगाम लगाई जा सकेगी. इसका फायदा यह होगा कि पर्यावरण में नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्सर्जन पर रोक लग सकेगी.
04:10 PM IST