Volkswagen ने पेश किए दो नए मॉडल, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
Volkswagen ने Lockdown में दो और कारों का upgraded version लॉन्च किया है. कंपनी ने Polo और vento का BS VI वर्जन पेश किया .
हमने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप प्रोडक्ट को डेवलप किया है. (reuters)
हमने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप प्रोडक्ट को डेवलप किया है. (reuters)
Volkswagen ने Lockdown में दो और कारों का upgraded version लॉन्च किया है. कंपनी ने Polo और vento का BS VI वर्जन पेश किया . इनकी शोरूम कीमत क्रमश: 7.89 लाख और 10.99 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक ये दोनों Limited edition हैं. इनमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन है. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी है.
कंपनी का दावा है कि उसकी नई polo 1 लीटर पेट्रोल में 18.24 किलोमीटर और vento 17.69 किलोमीटर का माइलेज देती है. कंपनी के भारतीय परिचालन के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि हमने ग्राहकों की पसंद के अनुरूप प्रोडक्ट को डेवलप किया है.
नई पोलो में एमपीआई (MPI) और टीएसआई (TSI) पेट्रोल इंजन लगे हैं. यह मैन्युअल और आटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों संस्करणों में उपलब्ध कराई जा रही है. फॉक्सवैगन पैसेंजर्स कार्स के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में अपने ग्राहकों के लिए अच्छी से अच्छी तकनीक लाने को प्रतिबद्ध है. कंपनी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के प्रति जागरूक है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
उधर, फ्रांसीसी कंपनी Renault ने ऐलान किया है कि उसने देशभर में अपने चुनिंदा स्टोर और सर्विस सेंटर फिर खोलने शुरू कर दिए हैं. कंपनी ने कहा कि उसके कॉरपोरेट ऑफिस में भी फिर से कामकाज शुरू हो गया है.
Zee Business Live TV
सरकार ने Lockdown के तीसरे चरण में उद्योगों को सशर्त खोलने की इजाजत दी है. Renault ने कहा कि उसके देशभर में 194 से अधिक डीलर शोरूम और सर्विस सेंटर फिर शुरू हो गए हैं. सरकार की गाइडलाइन ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए स्टोर पर बेहतर साफ-सफाई और Social distancing को मानना है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कंपनी ने कहा कि local अथॉरिटी से इजाजत लेने के बाद कंपनी अपने बाकी बचे डीलर स्टोर और सर्विस सेंटर भी खोलेगी. इस बारे में Renault के India CEO वेंकटराम ममिल्लापल्ले ने कहा कि Renault क्रमिक तरीके से देश-देश में अपना कारोबार फिर शुरू कर रही है. भारत में भी कंपनी ने कारोबार फिर खोलना शुरू किया है.
12:15 PM IST