Valentine's Day 2020 पर Hyundai दे रही ये प्यारा तोहफा, आपका दिल हो जाएगा खुश
Valentine's Day 2020: कंपनी यह ऑफर Hyundai on Whatsapp और Hyundai Care App के जरिये दे रही है. पांच दिनों के इस सर्विस कैम्प में कस्टमर को कई तरह की सुविधाएं काफी सस्ती कीमत पर मिल रही हैं.
ह्युंडई मोटर्स इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए खास वैलेंटाइन डे ऑफर लेकर आई है.(जी बिजनेस)
ह्युंडई मोटर्स इंडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए खास वैलेंटाइन डे ऑफर लेकर आई है.(जी बिजनेस)
Valentine's Day 2020: भारत समेत दुनियाभर में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) की ज़बरदस्त धूम है. तमाम कंपनियां बाजार में तरह-तरह के ऑफर्स के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं. इसी क्रम में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी ह्युंडई मोटर्स इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपने कस्टमर्स के लिए खास वैलेंटाइन डे ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने 14 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक के लिए Valentine’s Day service camp लगाया है. इस कैम्प में कस्टमर्स बेहद आकर्षक ऑफर में अपनी कारों की सर्विसिंग करा सकते हैं.
ऑफर में क्या है खास
कंपनी यह ऑफर Hyundai on Whatsapp और Hyundai Care App के जरिये दे रही है. पांच दिनों के इस सर्विस कैम्प में कस्टमर को कई तरह की सुविधाएं काफी सस्ती कीमत पर मिल रही हैं. इसमें कस्टमर को कॉम्पलिमेंटरी टॉप ड्राई वॉश ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा 30 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर एक्सटीरियल ट्रीटमेंट, प्रीमियम इंटीरियर क्लीनिग और अंडर बॉडी कोटिंग के ऑफर दिए जा रहे हैं. साथ ही आपको मेकैनिकल लेबर चार्ज में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
Come celebrate this #ValentinesDay at a #Hyundai service centre near you and give your car the love it deserves.
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 13, 2020
Hurry! Offer valid from 14 - 18 February 2020. Click here to know more https://t.co/wBEjPLLq9R pic.twitter.com/P5atbU860D
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर शुक्रवार को इस ऑफर को लॉन्च करने के मौके पर ह्युंडई मोटर्स इंडिया के नेशनल सर्विस हेड एस. पुन्नैवनम ने कहा कि कंपनी अपने कस्टमर का खास ध्यान रखती है. हम एक बार फिर एक खास मौके के माध्यम से अपने कस्टमर्स से जुड़ रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे कस्टमर अपनी जिंदगी का क्वालिटी टाइम हमारे साथ बिताएं. इसलिए हमने यह खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने इस कैम्प को देशभर में शुरू किया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी इस समय 750 से भी ज्यादा वर्कशॉप पर सुविधाएं दे रही है. बता दें, ह्युंडई मोटर्स इंडिया देश में SANTRO, GRAND i10, GRAND i10 NIOS, ELITE i20, ACTIVE i20, XCENT, VENUE, VERNA, CRETA, ELANTRA, TUCSON, KONA Electric औऱ AURA मॉडल की कारें बनाती है.
01:21 PM IST