1 जून से इन 3 बड़े शहरों में चलेगी Uber Green, अब बिना पॉल्यूशन फैलाए करें बुक करें राइड
Uber Green Launches in India: कंपनी ने Uber Green को देश के 3 बड़े शहरों में लॉन्च कर दिया है. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलौर शामिल है. Uber Green की मदद से अब आप राइड तो बुक करेंगे ही, साथ ही पॉल्यूशन भी कम फैलाएंगे.
Uber Green देश में हुई लॉन्च
Uber Green देश में हुई लॉन्च
Uber Green Launches in India: वैश्विक राइड शेयरिंग ऐप उबर ने आज भारत में अपनी सेवाओं को विद्युतीकृत करने के लिए कई साझेदारियों की घोषणा की है. कंपनी ने उबर ग्रीन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Uber Green को देश के 3 बड़े शहरों में लॉन्च कर दिया है. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलौर शामिल है. Uber Green की मदद से अब आप राइड तो बुक करेंगे ही, साथ ही पॉल्यूशन भी कम फैलाएंगे. Uber Green का मकसद देश में प्रदूषण को कम करना है और कैब शेयरिंग को बढ़ावा देना है. सस्टेनेबिलिटी पुश के हिस्से के रूप में मोबिलिटी प्रमुख ने जून 2023 से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उबर ग्रीन के रोलआउट की घोषणा की.
Uber App से ही बन जाएगी बात
ईंधन वाली कार ऐप पर कुछ ही टैप के साथ भारत में एक ऑन-डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल अनुभव लाती है. Uber Green शून्य या कम उत्सर्जन वाली राइड के लिए दुनिया में सबसे व्यापक रूप से उपलब्ध ऑन-डिमांड मोबिलिटी सॉल्यूशन है, जो दुनिया भर के 15 देशों के 100+ शहरों में मौजूद है.
- @Uber announces launch of #UberGreen, unveils EV partnerships, charge up ride sharing in India
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) May 24, 2023
- #UberGreen available in India from June
- Teams up with Zypp Electric for 10,000 EV two-wheelers in Delhi by 2024@ZeeBusiness pic.twitter.com/NYQmNiuSPF
कंपनी के सीनियर अधिकारी ने कही ये बात
घटना पर टिप्पणी करते हुए एंड्रयू मैकडोनाल्ड, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोबिलिटी एंड बिजनेस ऑपरेशंस, उबर ने कहा कि भारत के विशाल पैमाने और विद्युतीकरण की गति देश को उबर के लिए प्राथमिकता बनाती है क्योंकि हम अपने प्लेटफॉर्म पर हर सवारी को विद्युतीकृत करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना चाहते हैं.
TRENDING NOW
ये भी पढ़ें: महंगा होने वाला है OLA का ये पॉपुलर स्कूटर! 1 जून से पहले खरीद लो वरना जेब पर पड़ जाएगा ज्यादा बोझ
आज हम उबर ग्रीन के लॉन्च के साथ उस लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारा प्रभाव प्रौद्योगिकी से परे है. हम शहरों और सरकारों के सहयोगी बनने के लिए दृढ़ हैं क्योंकि वे स्थायी रूप से जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण का मुकाबला करना चाहते हैं गतिशीलता. इतना ही नहीं, कंपनी ने लॉन्च के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल गति को बनाए रखने के लिए नई साझेदारियों की एक श्रृंखला की घोषणा की.
ईवी पार्टनरशिप पर भी कंपनी का फोकस
पहला तो कंपनी ने फ्लीट पार्टनर एक्सपेंशन को लेकर साझेदारी की. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर ईवी ग्रोथ को अनलॉक करने के लिए फ्लीट पार्टनर्स के अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. लीथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, भारत की सबसे बड़ी बी2बी फ्लीट सर्विस प्रोवाइडर, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव, उबर की वैश्विक फ्लीट पार्टनर, उबर के शीर्ष सात शहरों में 25,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती करेगी, जिससे ड्राइवरों को तेजी से बिजली जाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Simple Energy का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple ONE लॉन्च, फुल चार्ज में देता है 212 km की रेंज
2024 तक उबर को Zypp Electric के साथ मिलकर 10000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर डिप्लॉय करने हैं. दिल्ली में अभी तक 1000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तैनाती हो चुकी है. इसके अलावा उबर और स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलेपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने हाथ मिलाया है. ये साझेदारी 1000 करोड़ रुपए तक के लोन बांटने में काम आएगी. वहीं Uber ने Jio-bp के माध्यम से भारत में ग्लोबल BP पार्टनरशिप लाता है और Uber EVS को तेजी से चार्ज करने के लिए GMR ग्रीन एनर्जी के साथ भी गठजोड़ करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:52 PM IST