Mumbai Airport पर मिलेगी Uber Green की सर्विस, इस तरह ऐप के जरिए बुक करें राइड
Uber Green Cabs in Mumbai International Airport: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश की पहली ऐसी लोकेशन है, जहां Uber Green के साथ ऑन डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेवा को लॉन्च किया गया है.
Uber Green Cabs in Mumbai International Airport: कैब एग्रीगेटर Uber ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Uber Green सर्विस को शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्ट को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लॉन्च कर दिया है. बता दें कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश की पहली ऐसी लोकेशन है, जहां Uber Green के साथ ऑन डिमांड इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेवा को लॉन्च किया गया है. इससे ग्राहकों को ईको-फ्रेंडली राइड्स लेने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि Uber की ऐप के जरिए एक आसान सी प्रोसेस के तहत आप इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.
Uber Green की मिलेगी सुविधा
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि मौजूदा समय में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए ग्राहक ऐप के जरिए Green Ride की सर्विस को ऑप्ट कर सकते हैं. ये नई सर्विस मुंबई इंटरनेशल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के डेडिकेटेड जोन में मिलेगी. इसके अलावा मुंबई के दूसरे स्थानों के लिए इस सर्विस को रोलआउट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Kia Seltos Facelift में मिलेगा ADAS? 4 जुलाई को होगा खुलासा, इंटीरियर और एक्सटीरियर में हो सकते हैं ये बदलाव
Uber Green Trip को कैसे करें बुक
- सबसे पहले Uber App खोलें
- 'where to' बॉक्स में अपनी डेस्टिनेशन डालें
- स्क्रीन के नीचे लिखे Uber Green को सेलेक्ट करें
- बुकिंग डीटेल्स को रिव्यू करें, ट्रिप की राशि चेक कर बुकिंग कंफर्म करें
Uber Green के तहत मिलेंगी ये कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Uber ने अपनी उबर ग्रीन सर्विस के तहत Tata Xpres-T electric सेडान कार को डिप्लॉय किया है. ये Tata Tigor Compact सेडान कार का इलेक्ट्रिक वर्जन है. इस कार में 25.5 किलोवाट की बैटरी रेंज दी जाती है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 277 किलोमीटर की रेंज देती है.
ये भी पढ़ें: Truck Drivers के लिए बड़ी खबर! जल्द केबिन में AC होगा अनिवार्य, नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान
बता दें कि Tata Xpress-T Eletric फ्लीट सर्विस के लिए इस्तेमाल की जाती है. इसके अलावा Tata Tigor EV को भी पर्सनल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है और ये कार 300+ किलोमीटर की रेंज देती है.
क्यों लॉन्च हुई Uber Green
Uber India और साउथ एशिया के प्रवक्ता ने लॉन्च के समय कहा कि अडानी ग्रुप के साथ हम स्ट्रॉन्ग एसोसिएशन बिल्ड कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सस्टेनेबिलिटी जटिल नहीं होनी चाहिए. Uber Green का इस्तेमाल करके राइडर्स कार्बन एमिशन को कम करने में अपना थोड़ा योगदान दे पाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:28 AM IST