दोपहिया EVs का प्रोडक्शन होगा धुआंधार, Goldman Sachs ने जताया 2023 तक 9 गुना बढ़ोतरी का अनुमान
Two Wheeler Electric Vehicle: गोल्डमैन सॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक टू-व्हीलर इलेक्ट्रि व्हीकल की क्षमता में 9 गुना बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Two Wheeler Electric Vehicle: दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों (Two Wheeler Electric Vehicle companies) की क्षमता में अगले एक साल में भारी उछाल आने की उम्मीद की जा रही है. Goldman Sachs के अनुमानों के मुताबिक अगले एक साल में टू-व्हीलर कंपनियों के ई-व्हीकल क्षमता में 9 गुना बढ़त आने की संभावना है.
ईवी कैपेसिटी में आएगा 9 गुना उछाल
गोल्डमैन सॉक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साल 2023 तक देश में टू-व्हीलर कंपनियों के ई-व्हीकल क्षमता बढ़कर 60 लाख प्रतिवर्ष होने की संभावना है. यह अपने मौजूदा क्षमता 0.67 लाख प्रति वर्ष से करीब 9 गुना अधिक है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 तक कुल टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल में से 17 फीसदी केवल स्कूटर होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का दावा है कि 2025 तक सभी टू-व्हीलर व्हीकल इलेक्ट्रिक होंगे. वहीं Ather energy का कहना है कि अगले 4 साल में ज्यादातर स्कूटर EV होंगे.
देखिए डेटा
कंपनी | मिलियन |
ओला इलेक्ट्रिक | 2 |
एथर एनर्जी | 1 |
सिंपल एनर्जी | 1 |
हीरो इलेक्ट्रिक | 0.5 |
बजाज | 0.5 |
इलेक्ट्रि व्हीकल्स की बढ़ी मांग
तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स एक बेहतर विकल्प के रूप में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. देश में तेजी से इनकी मांग बढ़ रही है. इसे देखते हुए टू-व्हीलर कंपनियों ने देश में इलेक्टिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं.
04:07 PM IST