TVS Motor ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिखाई झलक! सामने आई लॉन्च डेट; जानिए संभावित फीचर्स
TVS Motor New Electric Scooter: कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. बता दें कि मौजूदा समय में TVS Motor का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है.
TVS Motor का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च
TVS Motor का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च
TVS Motor New Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर अब कई कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है. 15 अगस्त के मौके पर OLA Electric ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया. साथ ही 3 इलेक्ट्रिक बाइक और 1 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक को भी अनवील किया. इसी सिलसिले में TVS Motor भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है. TVS मोटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट किया और एक टीज़र जारी किया. इस टीज़र में कंपनी ने अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की हल्की सी झलक दिखाई. हालांकि कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. बता दें कि मौजूदा समय में TVS Motor का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मौजूद है. TVS iQube के बाद अब ये कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है.
इस दिन लॉन्च होगा नया स्कूटर
TVS iQube के बाद अब कंपनी Creon नाम से अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है. 23 अगस्त को दुबई में एक इवेंट के दौरान कंपनी अपने नए स्कूटर का लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्लोबल डेब्यू से पहले कंपनी इस स्कूटर का एक टीज़र सोशल मीडिया पर जारी किया था.
The World is Your Cluster | #TVSAtTheTop
— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) August 15, 2023
Get Notified - https://t.co/BvUg7LwE53
.
.
.
.
.#TVSMotorCompany #TVS #Dubai #BornofThrill pic.twitter.com/uPLBNVpEZA
कंपनी ने 19 सेकंड का एक वीडिया जारी किया है. इसमें एक डिस्प्ले सी नजर आ रही है, जिसमें कई एप्लीकेशन्स को एक साथ देखा जा सकता है. पोस्ट में आगे बताया गया कि 23 अगस्त 2023 को एक लॉन्च इवेंट के दौरान इस Electric Scooter Creon को अनवील किया जाएगा.
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा मुकाबला
TRENDING NOW
ऐसा माना जा रहा है कि TVS Motor के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर Creon का सीधा मुकाबला Ather 450s और OLA S1 Air से हो सकता है. टीज़र में देखने को मिल सकता है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हैडलाइट्स आ सकती है. इसके अलावा दूसरी वीडियो में पता चलता है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा.
वीडियो में पता चल रहा है कि इस स्कूटर को ऐप या स्मार्टवॉच के जरिए लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान या जानकारी नहीं दी है. लेकिन 5 साल पहले इस स्कूटर को शोकेस किया गया था.
TVS Motor Creon में संभावित फीचर्स
ऐसा बताया जा रहा है कि इस स्कूटर में 11.76 किलोवॉट की बैटरी मिलेगी. ये स्कूटर 15.7 bhp की पावर जनरेट कर सकता है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की संभावित रेंज 100 किलोमीटर हो सकती है और टॉप स्पीड 90 kmph हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:06 AM IST