Tata Punch के CNG वेरिएंट में मिली इलेक्ट्रिक सनरूफ; कीमत- ₹7.10 लाख से शुरू
Tata Punch iCNG Variant Launched in India: कंपनी ने इस कार को 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.09 लाख रुपए है, जो टॉप वेरिएंट तक 9.68 लाख रुपए तक जाती है.
Tata Punch iCNG Variant Launched in India: टाटा मोटर्स ने अपनी दिग्गज और बेस्ट सेलिंग कार Tata Punch के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की iCNG रेंज में ये चौथी कार है. इससे पहले कंपनी ने इसी टेक्नोलॉजी के साथ Tigor, Tiago और Altroz को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने फाइनली Tata Punch iCNG को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.09 लाख रुपए है, जो टॉप वेरिएंट तक 9.68 लाख रुपए तक जाती है. बता दें कि Tata Punch के पेट्रोल वेरिएंट से ये कार 1.10 रुपए ज्यादा महंगी है.
Tata Punch iCNG: 5 ट्रिम्स में लॉन्च हुई कार
कंपनी ने इस कार को 5 ट्रिम्स के साथ लॉन्च किया है. इस कार की शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.68 लाख रुपए तक जाती है. बेस वेरिएंट में पेट्रोल वर्जन क की बात करें तो इन दोनों कार में 1.10 लाख रुपए का अंतर है.
Tata Punch iCNG: पावरट्रेन
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार में 1.2 लीटर का इंजन मिलता है, जो सीएनजी मोड में 73.4 पीएस की मैक्सिमम पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है. इस कार में 210 लीटर का बूटस्पेस मिलता है. इस कार में डायरेक्ट स्टार्ट इन iCNG बटन दिया गया है. वहीं फ्यूल्स में ऑटो स्विच का ऑप्शन मिलता है.
Tata Punch iCNG में सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग्स मिलते हैं. EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, LED इंडिकेटर्स, LED DRLs समेत कई फीचर्स मिलते हैं. सबसे खास फीचर की बात करें तो इस कार के टॉप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है, जो वॉयल असिस्टेंस है. इसके अलावा रेन सेंसिंग वाइपर्स, शार्क फिन एंटीना, ऑटो हैडलैम्प्स और प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स मिलते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:23 PM IST