बैटरी पर 8 साल की वारंटी देगी टाटा मोटर्स, 2020 में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार
देश के ऑटो सेक्टर की चाल सुस्त है. लगभग सभी ऑटो कंपनियों की सेल डाउन हो रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए बेहतर योजना तैयार की है.
कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. (Dna)
कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. (Dna)
देश के ऑटो सेक्टर की चाल सुस्त है. लगभग सभी ऑटो कंपनियों की सेल डाउन हो रही है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सेल बढ़ाने के लिए बेहतर योजना तैयार की है. टाटा मोटर्स के एमडी Guenter Butschek ने कहा कि आने वाले समय में फ्यूल व्हीकल (Fuel Vehicle) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) साथ-साथ आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी अगले साल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी. यह कार जिपट्रॉन 'Ziptron' टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी.
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए 2030 का प्लान तय है. ऐसा देश में एयर पॉल्यूशन का स्तर घटाने के लिए किया जा रहा है. हालांकि सभी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार की मैन्युफैक्चरिंग के लिए राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि इसमें काफी इंफ्रास्ट्रक्चर लगेगा. साथ ही लागत अधिक होने के कारण बिक्री में भी दिक्कत आएगी.
10 साल के निचले स्तर पर पहुंची सेल
Guenter Butschek ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर कम है. पेट्रोल पंप की तरह जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन के लिए इंफ्रास्टक्चर तैयार करना काफी चुनौतीपूर्ण है. पिछले महीने कुल ऑटो बिक्री 10 साल के निचले स्तर पर रही है. FAME 2 नियम और इलेक्ट्रिक व्हीकल में GST कटौती से इंडस्ट्री को फायदा होगा. लेकिन अभी इसमें समय लगेगा. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए टाटा ग्रुप के साथ पूरा इको सिस्टम तैयार करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ZIPTRON तकनीक
कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जिपट्रोन टेक्नोलॉजी लॉन्च की है. इसमें मोटर और बैटरी की वारंटी 8 साल होगी. उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी अगले साल की शुरुआत में जिपट्रोन टेक्नोलॉजी वाली पहली इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च होगी.
05:48 PM IST